Search for:

[ad_1]

Unique iPhone Themed Wedding Invitation: 12 नवंबर से देशभर में शाद‍ियों की धूम शुरू होने वाली है और दुल्‍हन के लहंगो से लेकर गहनों तक, बहुत सी चीजे सोशल मीड‍िया पर छाई हुई हैं. लेकिन इस साल शाद‍ियों के कार्ड को लेकर भी एक अनोखा ट्रेंड नजर आ रहा है. ज‍िस iPhone के लॉन्‍च होते ही उसे खरीदने के लि‍ए लोग की लंबी-लंबी लाइनें लग रही थीं, उसी आईफोन को अब लोग शादी का इनव‍िटेनशन देने के लि‍ए बांट रहे हैं. नहीं, लोग सच में iPhone नहीं हैं, बल्‍कि iPhone थीम पर बने शादी का निमंत्रण कार्ड बनवा रहे हैं. शादी के कार्ड का ये अंदाज इस बार खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर धूम मचे रहे इस ट्रेंड को जहां कई लोग पसंद कर रहे हैं, जबकि वहीं कई को ये अंदाज उतना पसंद नहीं आ रहा है.

आजकल शादियों की तैयारी में हर चीज काफी ग्रैंड करने की कोश‍िश की जाती है. हर कोई इस दिन को बेहद खास बनाना चाहता है. ऐसे में वेड‍िंग इनव‍िटेशन पर भी ये नया अदांज खूब चर्चा में बना हुआ है. iPhone जैसा दिखने वाला वेडिंग कार्ड, पहले व‍िशाखापत्तनम में नजर आया तो अब ये कार्ड Pooja weds Vinay के लि‍ए छपा है. हालांकि इन कार्ड्स पर लोगों की प्रतिक्र‍िया काफी म‍िलीजुली आ रही है.

सोशल मीड‍िया पर वायरल हो रहा ये कार्ड देखने में ब‍िलुकल iPhone जैसा लगता है, साथ ही इसे रिबन और स्टाइलिश पैकेजिंग के साथ लोगों को द‍िया जा रहा है. कार्ड के ऊपर कपल की तस्वीरें स्क्रीनसेवर के रूप में नजर आ रही हैं. कार्ड तीन लेयर्स में खुलता है, जो क‍िसी मैसेजिंग ऐप के स्टाइल जैसा लगता है. इतना ही नहीं, इस कार्ड के पीछे एक QR कोड भी है जिससे Google Maps पर वेडिंग वेन्यू तक पहुंच सकते हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment