[ad_1]
नई दिल्ली. इंग्लैंड क्रिकेट ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. चैंपियंस ट्रॉफी का अगााज 19 फरवरी, 2025 से पाकिस्तान और एक न्यूट्रल वेन्यू पर होगा.साथ ही साथ इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी से पहले खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया. भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी 2025 से ये सीरीज खेली जाएगी. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने 15 सदस्यीय टीम से बेन स्टोक्स को बाहर रखा है. स्टोक्स को हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ संपन्न टेस्ट सीरीज में हैम्स्ट्रिंग में चोट लग गई थी.
बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने पहले ही कह दिया था कि वह 8 टीमों के चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में संभवत: नहीं खेल पाएंगे. लेकिन उन्होंने ये भी संकेत दिए थे कि अगर ब्रैंडन मैक्कुलम को जनवरी में इंग्लैंड के तीनों फॉर्मेट में कोच बनाया जाता है तो वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर उनसे पूछ सकते हैं. इसके लिए वह तैयार होंगे. हालांकि इस समय स्टोक्स का खेलना मुश्किल लग रहा है.जो रूट ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर 2023 में खेला था. इसके बाद उनकी वापसी हुई है. हाल के दिनों में जो रूट को इंग्लैंड की वनडे टीम में जगह नहीं मिल रही थी.
चैंपियंस ट्रॉफी और भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट ने जो बटलर पर कप्तान के तौर पर भरोसा जताया है. युवा जैकब बेथेल और जेमी स्मिथ को भी टीम में जगह मिली है जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी करने वाले जोफ्रा आर्चर भी टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे.
भारत के खिलाफ वनडे और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड.
Tags: Ben stokes, Champions Trophy, India Vs England, Joe Root, Jos Buttler
FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 16:57 IST
[ad_2]
Source link