[ad_1]
नई दिल्ली. ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा को आपने अक्सर अपने पति निक जोनास के बारे में उनके साथ लव रिलेशनशिप के बारे में सुना होगा. वह कहती आई हैं कि निक उनके सबसे बड़े चीयरलीडर हैं. शादी के कई साल बाद पहली बार देसी गर्ल ने अपने उन रिश्तों के बारे में बात की, जिसमें उन्हें सिर्फ दर्द मिला. एक बार नहीं कई बार एक्ट्रेस का दिल टूटा और एक समय ऐसा भी आया जब उन्हें ये एहसास हुआ कि वो सिर्फ ‘डोरमैट’ बनकर रह गईं हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने पिछले रिलेशनशिप्स को लेकर खुलकर बात की. ‘कॉल हर डैडी’ पॉडकास्ट के लेटेस्ट शो में जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि आपने रोमांटिक पार्टनर चुनने के लिए किसी पैटर्न को फॉलो किया था? तो इस पर ‘देसी गर्ल’ को अपने पिछले रिलेशनशिप्स की कड़वी याद आ गईं और उन्होंने फिर सब जगजाहिर कर दिया.
पीसी ने किससे लगाया था दिल?
पीसी ने खुद को ‘मोनोगैमिस्ट’ बताते हुए कहा, ‘मैं एक रिश्ते से दूसरे रिश्ते में चलती गई. इन रिश्तों मैंने खुद को कही खो दिया था, क्योंकि मैंने खुद को बिल्कुल भी समय नहीं दिया. मैंने हमेशा उन अभिनेताओं को डेट किया, जिनके साथ मैंने काम किया या जिन लोगों से मैं अपने सेट पर मिली थी. इसलिए मुझे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि कोई रिश्ता कैसा होना चाहिए. मैं हमेशा ऐसे रिश्ते की तलाश करती रही और उन लोगों को अपने रिलेशनशिप के आइडिया में फिट करने की कोशिश करती रही, जो मेरी जिंदगी में आए’.
मैं सचमुच एक डोरमेट की तरह बन गई थी
इस दौरान प्रियंका ने किसी का नाम नहीं लिया. उन्होंने आगे कहा, ‘मैं खुद को हर चीज के लिए जिम्मेदार समझने लगी थी. मुझे ऐसा लगता था कि मुझे एक केयरटेकर बनने की जरूरत है. जैसे मेरा काम, मेरी जॉब, मेरी मीटिंग और मेरी प्राथमिकता, इन सबमें वही सबसे आगे हुआ करते थे. मैं सचमुच एक डोरमेट की तरह बन गई थी और मैं कहती कि यह ठीक है. ग्लोबल स्टार ने आगे कहा कि महिलाओं को इतने लंबे समय से यही बताया जाता रहा है कि हमारी भूमिका परिवार को एक साथ जोड़ने की है और जब भी आपका पति घर आए तो उसे कंफर्टेबल महसूस कराने की है.
पास्ट में जिनको भी डेट किया था, वे सभी अच्छे थे
प्रियंका ने स्वीकार किया कि उनके रिश्ते खराब तरीके से खत्म हुए थे. हालांकि, उन्होंने इस फैक्ट को मानने से भी इनकार नहीं किया कि उन्होंने अपने पास्ट में जिनको भी डेट किया था, वे सभी अच्छे थे. उन्होंने ये भी कहा कि निक के साथ रिश्ते में आने से पहले उन्होंने अपने आखिरी ब्रेकअप के बाद यह जानने के लिए कुछ समय लिया था कि आखिर उनके पिछले सभी रिश्ते एक गलती के तौर पर क्यों खत्म हुए थे. प्रियंका चोपड़ा के इस बयान के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है.
Tags: Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 13:42 IST
[ad_2]
Source link