Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने उन सुझावों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.

‘हमने तैयारी की थी लेकिन…’ भारत से शर्मनाक हार के बाद क्या बोले ब्रैंडन मैकुलम?

भारत से शर्मनाक हार के बाद क्या बोले ब्रैंडन मैकुलम?

नई दिल्ली. भारत ने हाल में इंग्लैंड को वनडे और टी20 सीरीज में हराया था. इंग्लैंड के खिलाड़ी बहुत अच्छे फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे. इसपर रवि शास्त्री और पीटरसन ने कहा था कि सिर्फ जो रूट ही तैयारी करके आए हैं. इंग्लैंड के मुख्य कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) ने उन सुझावों को खारिज कर दिया है कि उनकी टीम ने भारत के खिलाफ लिमिटेड ओवरों की सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.

रवि शास्त्री और केविन पीटरसन ने बुधवार को खेले गए तीसरे वनडे मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा था कि जो रूट को छोड़कर इंग्लैंड के किसी भी खिलाड़ी ने वनडे सीरीज के लिए पर्याप्त तैयारी नहीं की थी. इसपर ब्रैंडन मैकुलम ने भी रिप्लाई किया है.

मैकुलम ने इंग्लैंड की तीसरे वनडे में हार के बाद ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, ‘‘ यह पूरा बयान ही तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हमने अच्छी तैयारी नहीं की थी. हम बहुत अच्छी तैयारी के साथ यहां आए थे. हमारे खिलाड़ी काफी क्रिकेट खेल कर यहां आए थे. परिणाम अनुकूल नहीं रहने पर यह कहना आसान हो जाता है कि हमने पर्याप्त तैयारी नहीं की थी.’’

इंग्लैंड की टीम ने नागपुर में खेले गए पहले वनडे से पूर्व प्रैक्टिस सेशन में भाग लिया था लेकिन इसके बाद अगले दो मैच में उसने अभ्यास सत्र का विकल्प चुना था.अगले हफ्ते पाकिस्तान और दुबई में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड को अपने आखिरी वनडे मैच में भारत से 142 रन से हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को वनडे सीरीज से पहले पांच मैच की टी20 सीरीज में भी भारत से 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था.

मैकुलम ने जैकब बेथेल (हैमस्ट्रिंग) और जेमी स्मिथ (पिंडली) की चोटों का भी हवाला दिया. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे खेलने की एक शैली, एक तरीका है जिस पर हम पूरा विश्वास करते हैं. हमारे कुछ खिलाड़ी चोटों से जूझ रहे हैं. आखिरकार जो कहा गया है वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं उस पर कायम रहेंगे.’’

homecricket

‘हमने तैयारी की थी लेकिन…’ भारत से शर्मनाक हार के बाद क्या बोले मैकुलम?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment