Search for:

[ad_1]

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब एक ग्लोबल आइकन बन चुकी हैं. वो अपने काम तो जितनी तवज्जो देती हैं उतना ही अपने परिवार का भी ख्याल रखती हैं. वो अपने बिजी शेड्यूल से परिवार के लिए समय निकालना बिल्कुल भी नहीं भूलतीं. इस झलक हमें समय समय पर सोशल मीडिया के जरिए मिलती रहती है. एक बार ऐसा ही कुछ हमें फिर से देखने को मिल रहा है. हाल ही में प्रियंका ने अपनी बेटी मालती (Priyanka Chopra Toy Shopping) के साथ शॉपिंग की.

प्रियंका अपने तमाम प्रोजेक्ट को प्रमोट करने में बिजी हैं लेकिन व्यस्त होने के बावजूद भी वो परिवार को पूरा ख्याल रखती हैं. शनिवार को उन्होंने अपनी बेटी मालती के लिए समय निकाला और उसके साथ शॉपिंग का लुत्फ उठाया. प्रियंका और निक जोनस दोनों ही अपनी बेटी को ज्यादा से ज्यादा समय देने की कोशिश करते हैं. इस बीच दोनों ने न्यू जर्सी में बेटी के साथ खिलौनों की शॉपिंग की.

प्रियंका चोपड़ा ने शॉपिंग की कुछ फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम में भी शेयर की हैं. पहली फोटो में देखा जा सकता है कि प्रियंका बेटी मालती को गोद में लिए हुए हैं और वह खिलौने के सेक्शन में हैं. फोटो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह बेटी मालती के लिए खिलौने सेलेक्ट कर रही हैं.

प्रियंका ने ग्रे कलर का टॉप पहना है और इसके साथ में वे कैप भी लगाए हुई हैं. वहीं छोटी प्रिंसेस मालती पिंक कलर की ड्रेस पहने है. प्रियंका ने जो दूसरी फोटो शेयर की है उसमें मालती को अपने घर में खिलौनो के साथ खेलते देखा जा सकता है. इंस्टाग्राम में फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, “सैटरडे डन राइट” के साथ-साथ कई सारे इमोजीज भी शेयर की हैं.

Priyanka Chopra, Nick Jonas, Malti Marie Chopra Jonas, Malti Marie Chopra Jonas pics, Priyanka Chopra in mumbai, Priyanka Chopra with daghter in mumbai, Priyanka Chopra in news, Priyanka Chopra latest photos, Priyanka Chopra love story, Priyanka Chopra Nick Jonas

प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मालती की खेलते हुए भी तस्वीरें शेयर की हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @priynkachopra)

आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने दिसंबर 2018 में शादी की थी. जनवरी 2022 में वे माता पिता बने थे. प्रियंका सेरोगेसी के जरिए मां बनी थीं. बेटी मालती ने घर आने से पहले करीब 100 दिन तक एनआईसीयू में बिताए थे.

Tags: Priyanka Chopra, Entertainment

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment