Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Birth anniversary IS Johar: आई एस जौहर, बॉलीवुड के प्रमुख कलाकार, जिन्होंने विदेशों में भी अभिनय किया. ‘लॉरेंस ऑफ द अरेबिया’ में गासिम का किरदार निभाया. वे करण जौहर के ताऊ थे और कई फिल्मों के निर्देशक, राइटर, प…और पढ़ें

कौन है I.S Johar जिनका फर्स्ट स्टार ऑस्कर विनिंग फिल्म में आया नाम? क्या है करण जौहर से रिश्ता…

आई.एस.जौहर की बर्थ एनिवर्सरी…(फोटो साभार- Imdb)

नई दिल्ली : बॉलीवुड के इतिहास में कई ऐसे कलाकार हुए हैं जिन्होंने न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर में अपनी पहचान बनाई. लेकिन जब बात आती है उन कलाकारों की जिन्होंने सिनेमा की शुरुआत में विदेशों में अपने अभिनय का डंका बजवाया, तो उनमें आई एस जौहर का नाम विशेष रूप से लिया जाता है. उनका अभिनय और स्टाइल बिल्कुल अलग था और वे अपने समय के सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे कलाकारों में से एक माने जाते थे. उनके योगदान से बॉलीवुड को एक नया आयाम मिला और साथ ही उनकी एक खास पहचान भी बनी. इसके अलावा, वे फेमस फिल्म निर्देशक करण जौहर के ताऊ भी थे, यानि फिल्म प्रोड्यूसर यश जौहर के बड़े भाई थे.

आई एस जौहर की एक और विशेषता ये थी कि वे उस समय इंडस्ट्री में आए थे जब ज्यादातर अभिनेता पढ़ाई में बहुत अवगत नहीं होते थे. लेकिन आई एस जौहर के पास शानदार शिक्षा थी. उन्होंने एकनॉमिक्स और पॉलिटिक्स में एम ए की डिग्री ली थी और इसके बाद उन्होंने एल एल बी (कानूनी डिग्री) भी की थी. उनकी ये शिक्षा उन्हें अपने समय के अन्य अभिनेता से अलग करती थी और उनके अभिनय में भी ये गहराई नजर आती थी.

ऑस्कर विनिंग फिल्म का हिस्सा

आई एस जौहर ने 1950 के दशक से ही विदेशी फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था. उन्होंने 1958 में अपनी पहली फिल्म ‘हैरी ब्लैक’ में बापू का किरदार निभाया. इसके बाद उन्होंने ‘नॉर्थ वेस्ट फ्रंटियर’ जैसी फिल्मों में भी अभिनय किया. सबसे बड़ा मील का पत्थर उनकी फिल्म ‘लॉरेंस ऑफ द अरेबिया’ थी, जो 1962 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उन्होंने गासिम का किरदार निभाया. हालांकि उनका रोल छोटा था, लेकिन ये जरूरी था और फिल्म को विश्वभर में सराहा गया था. ‘लॉरेंस ऑफ द अरेबिया’ को ऑस्कर भी मिला था और आज भी ये फिल्म सिनेमा की एक ऐतिहासिक फिल्म मानी जाती है.

बॉलीवुड में रुतबा और प्रभाव

आई एस जौहर ने बॉलीवुड में भी अपनी अलग पहचान बनाई थी. वे कई शानदार कॉमेडी रोल में नजर आए और अपने समय के प्रमुख सपोर्टिंग एक्टर रहे. इसके अलावा, वे एक अच्छे निर्देशक, राइटर, और प्रोड्यूसर भी थे. उन्होंने खुद के नाम से कई फिल्में बनाई, जिसमें ‘आई एस जौहर इन बॉम्बे’, ‘जौहर इन कश्मीर’, और ‘जौहर-मोहम्मद इन गोवा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. ये पहल उस समय के अन्य कलाकारों से अलग थी, जो खुद के नाम से फिल्में बनाते थे.

आई एस जौहर न केवल अपने अभिनय से बल्कि अपनी शानदार प्रतिभा से भी बॉलीवुड की दुनिया में एक बड़ा स्थान बना गए. उनका योगदान आज भी सिनेमा की दुनिया में सराहा जाता है, और वे भारतीय सिनेमा के अग्रदूतों में से एक माने जाते हैं.

homeentertainment

कौन है I.S Johar जिनका फर्स्ट स्टार ऑस्कर विनिंग फिल्म में आया नाम?

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment