Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

‘शोले’ का सिनेमा के इतिहास में जो नाम है, वो शायद ही किसी और फिल्म का हो. उस फिल्म के हर किरदार को बड़ी पहचान मिली थी. लेकिन एक एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बनते बनते रह गया. सिर्फ दोस्त के लिए उसने इस फिल्म का ऑफर…और पढ़ें

‘शोले’ में मिला था बड़ा रोल, दोस्त की खातिर एक्टर ने कर दिया रिजेक्ट, 50 साल बाद आज भी होता होगा मलाल

ये एक्टर नेगेटिव रोल के लिए ही जाना जाता था.

हाइलाइट्स

  • रंजीत ने दोस्ती के लिए शोले का गब्बर रोल ठुकराया.
  • डेनी की जगह रंजीत को गब्बर का रोल ऑफर हुआ था.
  • शोले में अमजद खान ने गब्बर का किरदार निभाया.

नई दिल्ली. वो कहते हैं ना कि हर किरदार लिखा जाता है, एक खास एक्टर को ध्यान में रखते हुए. ऐसे में मेकर्स किसी और एक्टर को अप्रोच कर ले तो किरदार की वो बात नहीं रह जाती. शोले का गब्बर वाला किरदार भी जिस एक्टर के लिए लिखा गया था, वो उसे निभा नहीं पाया था. आज भी एक्टर को इस ब्लॉकबस्टर फिल्म का हिस्सा न बन पाने का मलाल होगा.

साल 1975 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म में अमजद खान ने गब्बर का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी. उनका ये विलेन का किरदार अमर हो गया था. इस रोल के लिए कई लोगों को अप्रोच किया गया था. लेकिन रोल अमजद खान की झोली में आया. 70-80 के दशक में अपना जादू फैलाने वाले अमजद ने इस रोल से इतिहास रच दिया था. ‘शोले’ से पहले साल 1943 में आई अशोक कुमार की फिल्म ‘किस्मत’ ने 187 हफ्तों तक चलने वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया था. बाद में ‘शोले’ने इस फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.

ये एक्टर बनने वाला था गब्बर
साल 1975 की शोले में गब्बर के लिए पहली पसंद डेनी थे. लेकिन बाद में ये रोल रंजीत को ऑफर हुआ था. लेकिन उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था, बॉलीवुड में इतिहास रचने वाली वो मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस फिल्म के हर किरदार को इतनी पॉपुलैरिटी मिली की सभी को घर-घर बड़ी पहचान मिल गई थी.

दोस्त की खातिर रिजेक्ट कर दी थी ब्लॉकबस्टर
एक समय में रंजीत और डैनी डेंजोगप्पा काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. डेनी को जब शोले ऑफर हुई थी तो वह किसी दूसरी फिल्म की शूटिंग के बाहर गए और वहां फंस गए, रमेश सिप्पी को फिल्म की शूटिंग करनी थी उन्होंने ये रोल रंजीत को ऑफर कर दिया, लेकिन रंजीत ने दोस्ती के लिए गब्बर जैसा रोल रिजेक्ट कर दिया था कि वह उनके दोस्त निभा रहे हैं वह उन्हें रिप्लेस नहीं कर सकते. यही वजह थी जो रंजीत ने बॉलीवुड में इतिहास रचने वाली इस फिल्म में ऑइकॉनिक किरदार को रिजेक्ट कर दिया था और दोस्ती की मिसाल कायम की थी.

बता दें कि साल 1975 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली वो फिल्म ‘शोले’ थी. अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म शोले आज भी खूब पसंद की जाती है. रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को शुरुआत में सफलता नहीं मिली थी. लेकिन रिलीज के कुछ दिनों बाद ही कहानी के लेखक सलीम खान और जावेद अख्तर ने एक तिकड़म भिड़ाई कि बाद में ये फिल्म क्लासिक कल्ट साबित हुई थी.

homeentertainment

‘शोले’ में मिला था बड़ा रोल, दोस्त की खातिर एक्टर ने कर दिया रिजेक्ट…

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment