[ad_1]
Last Updated:
Success Story: यूपी के बहराइच जनपद की रीता तिवारी अगरबत्ती का बिजनेस कर रही हैं. इस बिजनेस से वह अपने साथ कई महिलाओं की जिंदगी में खुशबू ला रही है. रीता के द्वारा बनाई गई अगरबत्ती बहुत ही सुंगधित रहती है. ऐसे म…और पढ़ें

जिले की महिला बनती है अगरबत्ती!
हाइलाइट्स
- रीता तिवारी बहराइच में अगरबत्ती का बिजनेस कर रही हैं.
- इस बिजनेस से कई महिलाओं की जिंदगी में खुशबू ला रही हैं.
- अगरबत्ती बनाने के लिए चंदन पाउडर और लैवेंडर ऑयल का उपयोग करें.
बहराइच: यूपी के बहराइच जनपद के पयागपुर क्षेत्र की रहने वाली रीता तिवारी अगरबत्ती से अपने जीवन में खुशबू ला रही है. इसके साथ ही कई महिलाओं की भी जिंदगी संवार रही हैं. बता दें कि खुशबू तिवारी अगरबत्ती बनाने का काम करती हैं. उनके द्वारा बनाई गई अगरबत्ती की बड़ी ही सुगंधित होती है, जिसको शुद्ध तरीके से वह तैयार करती हैं. वहीं, रीता के साथ ही अन्य महिलाएं भी कमाई के साथ ही आत्मनिर्भर बन रही हैं.
आप भी शुरू कर सकते है यह बिजनेस
अगर आप भी बिजनेस से परेशान है और कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है, तो आप भी अगरबत्ती बनाने का बिजनेस से अपनी जिंदगी सवार सकते हैं, जिसके लिए आपको बहुत ज्यादा कोई खास मेहनत करने की जरूरत भी नहीं है. अगरबत्ती बनाने के काम के लिए आपको मार्केट से कच्चा माल लाकर और घर पर बड़े आराम से अगरबत्ती आप तैयार कर सकते हैं.
अगरबत्ती बनाने में लगती है ये सामग्री
सबसे पहले एक बाउल में चंदन पाउडर को डालें या जिस भी पाउडर का बनाना चाहते हैं. वह पाउडर लें. अब इसमें डिस्टिल्ड वाटर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें. इसके बाद लैवेंडर ऑयल को डालकर एक गाढ़ा मिश्रण बना लें. मिश्रण को लेकर स्टिक के ऊपर अच्छे से रोल कर लें और एल्यूमिनियम फॉइल के ऊपर रख दें. इसके बाद अगरबत्ती को लगभग 2 घंटे के लिए तेज धूप में रख दें. 2 घंटे के बाद आप इसे अच्छे से पैकिंग कर लें और अब यह बिकने या फिर जलने के लिए तैयार हैं.
अगरबत्ती को बनाते समय रखें या विशेष ध्यान
बता दें कि अगरबत्तियों का प्रयोग ज्यादातर धार्मिक स्थलों पर किया जाता है. इसलिए इसको बनाते समय साफ तेल, शुद्ध इत्र और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें. खास करके हाथों में गल्फ़स पहन कर रखें और इसको सूखने के लिए धूप में स्वच्छ जगह पर रखें.
[ad_2]
Source link