Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:Local18

Last Updated:

जनेश्वर मिश्र पार्क, एशिया का सबसे बड़ा पार्क, लखनऊ में स्थित है और समाजवादी पार्टी की देन है. यहां की फेमस फूड स्ट्रीट पर चाइनीज़ से देसी चाट तक सब मिलता है

X

नूडल्स से लेकर मोमोज…ये है लखनऊ का मशहूर स्ट्रीट फूड, एक साथ लें शानदार खाने का मजा

फूड स्ट्रीट.

लखनऊ का जनेश्वर मिश्र पार्क अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. एशिया का सबसे बड़ा पार्क होने का ख़िताब अपने नाम करने वाला ये पार्क समाजवादी पार्टी की देन है. यहाँ घूमने आने वालों के लिए कई सारे गेट बने हैं, लेकिन असली मज़ा तो गेट नंबर 1 पर शुरू होता है जहाँ की फेमस फूड स्ट्रीट है.

चाइनीज़ से लेकर देसी चाट तक
फूड स्ट्रीट पर आपको खाने-पीने की हर चीज़ मिल जाएगी. चाइनीज़ फूड के शौक़ीन हैं तो यहाँ आपको मनपसंद नूडल्स, मोमोज और स्प्रिंग रोल मिल जायेंगे. इसके अलावा ठंडा-ठंडा आइसक्रीम खाने का भी पूरा इंतज़ाम है.

दूर-दूर से आते हैं सैर करने वाले
जनेश्वर मिश्र पार्क की शोहरत दूर-दूर तक है. लखनऊ ही नहीं बल्कि आस-पास के जिलों से भी लोग यहाँ घूमने आते हैं. पार्क में सैर करना और फिर भूख लगने पर लज़ीज़ खाने का लुत्फ़ उठाना, इससे बढ़िया और क्या होगा.

पानी के बताशे भी हैं यहाँ का ख़ास आकर्षण
इंडियन खाने के साथ-साथ यहाँ आपको चाइनीज़ फास्ट फूड भी मिलेगा. और हाँ, लखनऊ के फेमस पानी के बताशे खाना ना भूलें. फूड स्ट्रीट पर इनके स्टॉल भी लगे होते हैं.

घूमने वालों ने बताया कैसा रहा अनुभव
जनेश्वर मिश्र पार्क में हर रोज़ तकरीबन 5 हज़ार लोग घूमने आते हैं. मुस्कान नाम की एक पर्यटक ने बताया कि उन्हें पार्क में घूमना बहुत पसंद आया और साथ ही खाने-पीने की सुविधा मिलने से उनका अनुभव और भी यादगार बन गया.

homelifestyle

ये है लखनऊ का मशहूर स्ट्रीट फूड, एक साथ लें शानदार खाने का मजा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment