Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Bareilly News Hindi Today: महाकुंभ मेले के चलते सड़क से लेकर ट्रेन तक सभी जगह लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. इससे लोगों को कहीं आने जाने में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है. इस बीच रेलवे ने लोगों की मुश्क…और पढ़ें

X

बरेली से प्रयागराज जाने वालों को हो रही है भारी दिक्कत, इस रूट के लिए बंद कर दी गई ट्रेन टिकट

बरेली जंक्शन.

बरेली: महाकुंभ मेले में संगम स्नान के लिए प्रयागराज में लोगों की भारी भीड़ है. रेलवे स्टेशनों पर भी लोगों की भारी भीड़ लग रही है. बरेली जंक्शन पर बरेली से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ इकट्ठा हो रही है. लोग टिकट बुक करा कर पहले से ही जंक्शन पर आ जाते हैं, लेकिन जब ट्रेनें लेट होती हैं तो जंक्शन पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो जाती है. इससे बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने जनरल यात्रियों को टिकट देना बंद कर दिया है.

अब जनरल में यात्रा करने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. आपको बता दें कि श्रद्धालुओं को बरेली से प्रयागराज ले जाने वाली एक ही ट्रेन 14308 संगम-प्रयागराज संचालित की जा रही है. यहा 5:40 से एक घंटा लेट संचालित होगी.

देश भर से लोग रोज महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं. इस कारण अब बरेली जंक्शन से वाराणसी, काशी, अयोध्या और प्रयागराज के लिए टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है. ट्रेन भी एक घंटा लेट रहेगी. जनरल टिकट पाने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी लाइन लगानी पड़ जाएगी जो कि श्रद्धालुओं के लिए बड़ी समस्या हो सकती है.

वहां मौजूद श्रद्धालुओं ने लोकल 18 से एक खास बातचीत के दौरान बताया कि ट्रेन के एक घंटा लेट होने से यहां उन्हें काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जनरल टिकट आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं. उसके लिए भी 10 घंटे की लंबी लाइन लगानी पड़ जा रही है. इसके अलावा वे बताते हैं कि यहां भारी भीड़ होने के कारण धक्का मुक्की भी होती है और टिकट लेना मुश्किल हो जाता है.

प्रयागराज के लिए ट्रेन हुई एक घंटा लेट
उत्तराखंड से आए श्रद्धालुओं ने बताया कि दिन प्रतिदिन प्रयागराज जाने वाले यात्री अपने गंतव्य से निकल कर प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के लिए जाने की कोशिश कर रहे हैं. जिसके कारण अब बरेली जंक्शन से अब आपको वाराणसी, काशी, अयोध्या और प्रयागराज के लिए टिकट नहीं मिल पाएंगे और यात्रा के लिए ट्रेन एक घंटा लेट रहेगी लेकिन जनरल टिकट पाने के लिए श्रद्धालुओं को लंबी लाइन लगानी पड़ जाएगी जो कि श्रद्धालुओं के लिए बड़ी समस्या हो सकती है.

homeuttar-pradesh

बरेली से प्रयागराज जाने वालों को भारी दिक्कत, इन रूटों की बंद हुई ट्रेन टिकट

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment