[ad_1]
मुंबईः विश्व के सबसे बड़े फैशन इवेंट मेट गाला की धमाकेदार शुरुआत हो गई है. इस फैशन इवेंट का आयोजन न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट कॉस्ट्यूम इंस्टिट्यूट में किया गया, जिसमें देश-विदेश के कई सेलिब्रिटी शरीक हुए. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) से लेकर आलिया भट्ट (Alia Bhatt Met Gala) तक इस बार कई भारतीय सितारों ने भी फैशन इवेंट में जलवे बिखेरे. भारतीय सेलेब्स के अलावा यहां कई सारे बड़े सेलिब्रिटी पहुंचे. कोई बिल्ली बनकर तो कोई शरीर पर लाखों के क्रिस्टल लगाकर मेट गाला 2023 का हिस्सा बना. लेकिन, क्या आप जानते हैं इस फैशन इवेंट के कई अजीबोगरीब नियम हैं, जिन्हें तोड़ने पर इवेंट में सेलिब्रिटी की एंट्री पर भी बैन लग सकता है.
मेट गाला इवेंट में बुलाए जाने वाले सेलेब्स को लेकर वोग के संपादक और कार्यक्रम के आयोजक का कहना है कि – ‘इवेंट में किसे इन्विटेशन मिलेगा, इसका कोई नियम नहीं है, लेकिन किसे वापस नहीं बुलाया जाएगा यह बेहद स्पष्ट है.’ विंटोर और एंड्रयू बोल्टन ने एक इवेंट के दौरान मेट गाला के नियमों का खुलासा किया और बताया कि ‘नो स्मोकिंग और नो टचिंग आर्टवर्क’ जैसे मेट गाला के कुछ बहुत ही सख्त नियम हैं, जिन्हें फॉलो करना जरूरी है.
कैसे सख्त नियमों के बाद भी ‘2017 में टॉयलेट में कुछ सेलेब धू्म्रपान करते पाए गए थे’ याद करते हुए बोल्टन ने कहा कि ऐसे सितारों को न्यूयॉर्क सिटी के हेल्थ डिपार्टमेंट से एक लेटर मिला था. ये सेलेब डकोटा जॉनसन, बेला हदीद और मार्क जेकॉब्स थे.
नहीं ले सकते सेल्फी
‘द मिंट’ के अनुसार, इवेंट में एक रूल जो है वो ये है कि यहां सेल्फी बैन है. जी हां, 2015 में ये रूल बनाया गया था. जिसके अनुसार, गाला इवेंट में फोन भी बैन है. यहां फोटोग्राफी और सोशल मीडिया के लिए फोन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. बता दें, इवेंट की शुरुआत में ही मेहमानों को इससे जुड़े नियमों की लिस्ट भेज दी जाती है. लेकिन, इसके बाद भी 2017 में काइली जेनर ने 2017 में बाथरूम में सेल्फी लेते हुए ये रूल तोड़ा था.
ओरल हाइजीन
मेट गाला में ओरल हाइजीन बनाए रखने को लेकर भी सख्त नियम हैं. इवेंट में जबरदस्त कॉकटेल और डिनर पार्टी होती हैं. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, यहां के मेन्यू से कई चीजों को जानबूझकर हटा दिया गया है. इसमें पार्स्ले भी शामिल है, क्योंकि यह दांतों में फंस जाता है. इवेंट में प्याज, लहसुन के इस्तेमाल पर भी बैन है.
सिटिंग रूल्स
यहां बैठने को लेकर भी सख्त नियम हैं. बैठने को लेकर एक नियम ये भी है कि पति-पत्नी साथ नहीं बैठ सकते. 2016 में आई एक डॉक्यूमेंट्री में मेट गाला के सिटिंग अरेंजमेंट्स को लेकर काफी कुछ जानकारी दी गई है.
Tags: Met Gala 2021, Priyanka Chopra, Entertainment
FIRST PUBLISHED : May 5, 2023, 11:21 IST
[ad_2]
Source link