Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

BSNL ने शुरू की ऐसी सर्विस, जो अभी तक कोई न कर पाया, घर के बाहर हाई स्पीड नेट का टंटा ही खत्म

नई दिल्ली. सरकारी दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपनी नेशनल Wi-Fi रोमिंग सर्विस शुरू की है, जिसकी मदद से BSNL FTTH (फाइबर-टू-द-होम) यूजर्स पूरे भारत में कहीं भी बीएसएनएल के नेटवर्क से कनेक्ट कर सकेंगे. अभी तक, BSNL के FTTH यूजर्स केवल अपने राउटर की रेंज के भीतर ही इंटरनेट एक्सेस कर पाते थे.

नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस को बीएसएनएल के नए लोगो और 6 अन्य नई इनिशिएटिव के साथ पेश किया गया, जिसमें स्पैम प्रोटेक्शन उपाय, फाइबर-बेस्ड इंट्रानेट टीवी सर्विस, एनी टाइम सिम (ATM) कियोस्क और डायरेक्ट-टू-डिवाइस सैटेलाइट कनेक्टिविटी सर्विस शामिल हैं. बीएसएनएल के मुताबिक, इसकी नेशनल वाई-फाई रोमिंग सेवा का मकसद अपने मौजूदा FTTH कंज्यूमर्स के डेटा खर्च को कम करना है. वे देशभर में टेलीकॉम ऑपरेटर द्वारा स्थापित वाई-फाई हॉटस्पॉट्स से बिना किसी एक्सट्रा चार्ज के कनेक्ट हो सकते हैं.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment