Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:IANS

Last Updated:

एक्टर रजा मुराद बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हैं, जिन्होंने ज्यादातर फिल्मों में विलेन के रोल निभाए हैं. वे गुरुवार 20 फरवरी को अमृतसर के स्वर्ण मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका. एक्टर ने सचखंड श्री हरमंदिर सा…और पढ़ें

स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद रजा मुराद का आया बड़ा बयान- ‘जब भी यहां पर आता हूं…’

नई फिल्म में नजर आएंगे रजा मुराद (फोटो साभार: IANS)

हाइलाइट्स

  • रजा मुराद ने स्वर्ण मंदिर को राष्ट्रीय एकता की मिसाल बताया.
  • रजा मुराद अक्सर स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने जाते हैं.
  • रजा मुराद जल्द ही ‘लव एंड वॉर’ फिल्म में नजर आएंगे.

नई दिल्ली: फिल्मी सितारे अक्सर ऐतिहासिक स्थलों में घूमते मिल जाते हैं और अपने बयानों से लोगों का ध्यान खींचते हैं. दिग्गज एक्टर रजा मुराद स्वर्ण मंदिर मत्था टेकने पहुंचें, जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, ‘मैं जब भी यहां पर आता हूं तो मुझे शांति का एहसास होता है. मेरी आत्मा तृप्त हो जाती है.’ एक्टर ने स्वर्ण मंदिर को ‘राष्ट्रीय एकता’ की मिसाल भी बताया.

रजा मुराद ने कहा, ‘हरमंदिर साहिब राष्ट्रीय एकता की मिसाल है. दुनिया के कोने-कोने से लोग यहां आते हैं. यहां पर जो भी आता है, वह खाली हाथ नहीं जाता. यहां पर कोई एक इंसान भूखे पेट आए या हजार आएं, वे भूखे पेट नहीं जा सकते. इसके पीछे वजह है सिख कौम की सेवा भावना. दुनियाभर में कहीं भी आफत आए, इंग्लैंड हो या अमेरिका, सबसे पहले सिख कौम मदद के लिए वहां पहुंचती है. उन्हें नसीहत दी जाती है गरीबों, जरूरतमंदों की मदद करने की.’

‘लव एंड वॉर’ में नजर आएंगे रजा मुराद
रजा मुराद ने कहा, ‘मैं यहां दिल में श्रद्धा लिए आता हूं और जब जाता हूं तो मेरी आत्मा तृप्त होती है. यहां पर आने का मेरा मकसद भी शांति और आत्मा की तृप्ति ही होती है. ऐसा लगता है कि एक नई आत्मा के साथ मैं वापस जा रहा हूं.’ रजा मुराद ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, ‘मैं आजकल एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हूं. ‘द रियल एनकाउंटर’ टाइटल से एक फिल्म बन रही है, जो एक सत्य घटना पर आधारित है. मैं संजय लीला भंसाली की एक फिल्म में भी जल्द ही नजर आऊंगा, जिसका नाम ‘लव एंड वॉर’ है. उनके साथ यह मेरी पांचवीं फिल्म है. मैं चाहता हूं कि पंजाब से और पंजाबी फिल्मों से मैं जुड़ा रहूं. साथ ही, उन्होंने बताया कि खाने में उन्हें दाल रोटी काफी पसंद है.

homeentertainment

स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के बाद रजा मुराद का आया बड़ा बयान- ‘जब भी यहां..’

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment