Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल की हैट्रिक गेंद पर आसान कैच टपका दिया. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित की गलती की वजह से अक्षर पटेल इतिहास रचने से चूक गए.चैंपियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में बांग्लादेश पर जीत दर्ज …और पढ़ें

पाकिस्तान खिलाफ मैच से पहले इस क्रिकेटर के साथ डिनर करेंगे रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्हें वो कैच पकड़नी चाहिए थी.

नई दिल्ली. रोहित शर्मा से बांग्लादेश के खिलाफ फील्डिंग में बड़ी चूक हो गई.उनकी गलती का खामियाजा अक्षर पटेल को भुगतना पड़ा. अक्षर टीम इंडिया के कप्तान की चूक की वजह से हैट्रिक से वंचित रह गए. हालांकि इस मुकाबले को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया. लेकिन मैच के बाद रोहित को भी अपनी गलती का अहसास हुआ. रोहित ने मैच के बाद कहा कि वो ऐसी गेंद थी जिसको कैच किया जा सकता था.लेकिन मेरे से चूक हो गई. भारत ने इस जीत से चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल की ओर मजबूती से कदम बढ़ा दिए हैं. टीम इंडिया को अंतिम चार में पहुंचने के लिए एक और जीत की जरूरत है.भारत अपने दूसरे मैच में पाकिस्तान से भिड़ेगा. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा. भारत को अपने विरोधी टीम से सावधान रहना होगा जो घायल शेर की तरह है. पहला मैच हारने के बाद पाकिस्तान पर टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगा कि आप मुझसे ड्रॉप किए हुए कैच के बारे में बात करेंगे. मुझे लगा कि आप कैच छूटने की बात करेंगे लेकिन गिल ने जिस तरह से बल्लेबाजी की वह देखना कमाल था.’ अक्षर पटेल (Axar Patel) की हैट्रिक बॉल पर कैच छूटने पर रोहित ने कहा, ‘वह एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था. शायद मैं उसे कल डिनर पर ले जाउं.’

भारतीय कप्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच जीतने के बाद शुभमन गिल के शतक, मोहम्मद शमी की गेंदबाजी, मुकाबले के दौरान आये उतार चढ़ाव और क्षेत्ररक्षण की कमियों पर विस्तार से बात की.उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने खुद को परिस्थितियों के अनुरूप अच्छी तरह ढाल लिया. गिल की 101 रन की पारी और मोहम्मद शमी (पांच विकेट) की शानदार गेंदबाजी से भारत ने बांग्लादेश के 229 रन के लक्ष्य को चार विकेट पर 231 रन बनाकर हासिल कर लिया.

रोहित ने मैच जीतने के बाद प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा, ‘आपको हर मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा रहना होगा. मैच के दौरान हर स्थिति के लिए तैयार रहना पड़ता है. एक टीम के तौर पर मुझे लगता है कि हमने परिस्थितियों में खुद को अच्छी तरह से ढाल लिया. इस स्तर के टूर्नामेंट में दबाब तो आता ही है लेकिन ऐसी ही पस्थितियों में अनुभव काम आता है. शमी हर परिस्थिति में हमारे काम आते हैं. शमी ने इस दौरान वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 200 विकेट लेकर इतिहास रच दिया.वह पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी खेल रहे हैं.

homecricket

पाकिस्तान खिलाफ मैच से पहले इस क्रिकेटर के साथ डिनर करेंगे रोहित शर्मा

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment