Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

एलोवेरा हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है. ये स्किन की कई समस्याओं जैसे कि सनबर्न, मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है और स्किन एलर्जी और खुजली में राहत देता है.

X

औषधीय गुणों से भरपूर होता है एलोवेरा, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

एलोवेरा की खेती

हाइलाइट्स

  • एलोवेरा त्वचा, बाल और पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद है.
  • एलोवेरा से बने प्रोडक्ट्स प्राकृतिक और केमिकल-फ्री होते हैं.
  • एलोवेरा इम्यूनिटी बूस्टर और घावों में राहत देता है.

गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकासखंड वजीरगंज के ग्राम सभा रायपुर के शिव कुमार मौर्य एलोवेरा से कई प्रकार के प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हम एलोवेरा की खेती भी करते हैं, जिससे हमारा प्रोडक्ट नेचुरल रहे. उन्होंने बताया कि एलोवेरा की खेती में जैविक खाद का इस्तेमाल किया जाता है.

लोकल 18 से बातचीत के दौरान शिवकुमार मौर्य बताते हैं कि एलोवेरा से हमारे यहां एलोवेरा जेल, एलोवेरा का हैंड वॉश, एलोवेरा का साबुन समेत कई प्रोडक्ट तैयार किए जाते हैं. उन्होंने बताया कि एलोवेरा हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होता है.

शिवकुमार मौर्य बताते है कि एलोवेरा एक औषधीय पौधा है जिसका उपयोग त्वचा, बालों और स्वास्थ्य से जुड़ी कई समस्याओं के समाधान के लिए किया जाता है. शिव कुमार मौर्य, एलोवेरा की खेती कर इससे प्राकृतिक उत्पाद बना रहे हैं, जो इसे और भी खास बनाता है. आइए जानते हैं एलोवेरा के फायदे और इसके सही इस्तेमाल के तरीके.

एलोवेरा के क्या क्या है फायदे:

त्वचा के लिए फायदेमंद: एलोवेरा जेल त्वचा को नमी प्रदान करता है और इसे कोमल बनाता है. यह सनबर्न, मुंहासे और दाग-धब्बों को कम करने में मदद करता है. स्किन एलर्जी और खुजली में राहत देता है.
बालों के लिए उपयोगी: बालों को मजबूत और घना बनाता है. डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है. बालों की ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है.

पाचन तंत्र के लिए लाभकारी: एलोवेरा जूस पेट की गैस, कब्ज और एसिडिटी में राहत देता है. आंतों को साफ करता है और पाचन क्रिया को सुधारता है.

इम्यूनिटी बूस्टर : शिवकुमार मौर्य बताते हैं कि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते हैं. एलोवेरा शरीर को डिटॉक्स करने में सहायक होता है.

घाव और जलन में राहत: छोटे-मोटे घावों, जलने या कटने पर एलोवेरा जेल लगाने से तेजी से ठीक होने में मदद मिलती है.

एलोवेरा का कैसे करें इस्तेमाल: शिव कुमार मौर्य बताते हैं कि एलोवेरा जेल को सीधे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें. इसे फेस पैक में मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एलोवेरा जेल को नारियल तेल या एलोवेरा शैम्पू में मिलाकर बालों पर लगाएं. एलोवेरा और मेथी पाउडर का हेयर मास्क बनाकर लगाएं. रोज़ाना सुबह खाली पेट एक कप गुनगुने पानी में 1-2 चम्मच एलोवेरा जूस मिलाकर पिएं. इसे शहद या नींबू के साथ मिलाकर भी पी सकते हैं.

शिव कुमार मौर्य जैसे किसान एलोवेरा से साबुन, हैंडवाश और अन्य प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं, जिससे लोगों को प्राकृतिक और केमिकल-फ्री उत्पाद मिल रहे हैं। अगर आप भी एलोवेरा का सही तरीके से इस्तेमाल करेंगे, तो यह आपकी सेहत और सौंदर्य के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा.

homelifestyle

औषधीय गुणों से भरपूर होता है एलोवेरा, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment