Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

गाजियाबाद नगर निगम वेस्ट से बेस्ट मुहिम को बढ़ावा दे रहा है. इसी क्रम में शहर में कई स्थानों पर पार्क समेत चौराहों पर भी कबाड़ के इस्तेमाल से कलाकृतियां बनवाई गई हैं. आसपास से गुजरने वाले लोग जमकर तारीफ कर रहे …और पढ़ें

UP के इस शहर ने कबाड़ का ढूंढ़ा शानदार जुगाड़, शहर वाले कह रहे हैं कमाल है जी!

लोगों को नगर निगम का यह जुगाड़ खूब पसंद आ रहा है.

गाजियाबाद. आजकल शहरों में कबाड़ एक बड़ी समस्‍या बनता जा रहा है. इसको डिस्‍पोजल कैसे किया जाए और कहां किया जाए, चैलेंज से कम नहीं है. लेकिन उत्‍तर प्रदेश के एक शहर में इसका तरीका ढूंढ लिया है. ऐसा इस्‍तेमाल किया जा रहा है कि इसके आसपास से गुजरने वाले लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं और सेल्‍फी ले रहे हैं. आइए जानें, यहां कबाड़ को क्‍या किया जा रहा है?

गाजियाबाद नगर निगम वेस्ट से बेस्ट मुहिम को बढ़ावा दे रहा है. इसी क्रम में शहर में कई स्थानों पर पार्क समेत चौराहों पर भी कबाड़ के इस्तेमाल से कलाकृतियां बनवाई गई हैं जो न केवल शहर की सुंदरता को बढ़ा रहा है बल्कि कचरा निस्तारण में भी सहयोग कर रहा है. पुरानी वस्तुओं के रिसाइकल करते हुए मेरठ रोड तिराहे पर सजावट के म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बनाया गया है जो कि मेरठ, दिल्ली, नोएडा को आकर्षित कर रहा है.

तबला, मोरपंखी, बांसुरी बनाई गयी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरठ रोड तिराहे पर पुराने लोहे स्टील मेटल का उपयोग करते हुए रिसाइकिल किया गया तथा म्यूजिकल इक्विपमेंट बनाए गए, जिसमें पुराने टायरों से कमल, पुरानी पानी की टंकी से वीणा तथा अन्य पुरानी अनउपयोगी वस्तुओं का इस्तेमाल करते हुए तबला, मोरपंखी, बांसुरी का स्टैचू, ढोलक सितार बनाया गया है जो की बहुत ही अद्भुत लग रहा है.

म्यूजिकल स्क्वायर खूब पसंद आ रहा

शहर वासियों के साथ-साथ मेरठ तेरह से गुजरने वाले हर राहगीरी को वेस्ट से बेस्ट का संदेश दे रहा है जो की सराहनीय है. शहरवासियों को मेरठ रोड तिराहे का म्यूजिकल स्क्वायर खूब पसंद आ रहा है. रंग बिरंगी लाइटों से रात में मेरठ रोड तिराहा और भी अधिक लुभावना लग रहा है. गाजियाबाद नगर निगम की ट्रिपल आर मुहिम शहर को जागरूक करने के साथ-साथ जन-जन को मुहिम से जोड़ रही है.

homeuttar-pradesh

UP के इस शहर ने कबाड़ का ढूंढ़ा शानदार जुगाड़, शहर वाले कह रहे हैं कमाल है जी!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment