Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में खिचड़ी मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह मेला हर साल प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति के अवसर पर लगता है. वहीं रविवार यानी आज सीए योगी ने मेले को लेकर समीक्षा बैठक की. खिचड़ी मेला में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के सीएम ने अधिकारियों को आदेश दिए. बैठक में उन्होंने मेले की तैयारियों में बचे हुए सभी जरूरी कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

बैठक में सीएम ने कहा कि खिचड़ी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए, साथ ही सीसीटीवी के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था को भी पुख्ता करने के निर्देश दिए गए है. वहीं नगर निगम को आदेश देते हुए कहा कि रैन बसेरा और पार्किंग सुविधा के साथ साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें. जिले में चल रहे सभी विकास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सभी फ्लाई ओवर का काम समय पर पूरा करने के भी निर्देश दिए हैं. सिक्स लेन और फोरलेन सड़क गुणवत्ता पूर्वक समय पर पूरा करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए है.

देश से लेकर विदेशों तक फेमस है यह मेला, दूर-दूर से आते हैं लोग
बताते चलें कि गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में लगने वाले खिचड़ी मेले की प्रसिद्धि देश ही नहीं विदेश में भी है. हर साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन यह मेला लगता है और 1 महीने तक चलता है. यह मेला श्रद्धा, भक्ति और मनोरंजन का संगम होता है. इस मेले में उत्तर प्रदेश, बिहार से लेकर नेपाल तक के लोग शामिल होते हैं. साल 2025 में आने वाले मेला को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां चल रही हैं. यहां श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला एक दिन पूर्व ही प्रारम्भ हो जाता है.

FIRST PUBLISHED : December 22, 2024, 19:55 IST

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment