[ad_1]
Last Updated:
अनिल कपूर, जूही चावला और करिश्मा कपूर की 1994 की फिल्म ‘अंदाज’ एक एक्शन कॉमेडी थी. वरुण धवन द्वारा निर्देशित और पहलाज निहलानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाई थी.

अंदाज फिल्म के एक सीन में करिश्मा कपूर और जूही चावला
हाइलाइट्स
- अनिल कपूर की ‘अंदाज’ 1994 एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी.
- फिल्म में अनिल, जूही और करिश्मा लीड रोल में थे.
- ‘अंदाज’ 1994 की 13वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी.
यूं तो अनिल कपूर और जूही चावला ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है. मगर साल 1994 में एक ऐसी फिल्म आई थी जिसकी कहानी बड़ी ही अनोखी थी. फिल्म में जूही चावला और अनिल कपूर के साथ करिश्मा कपूर भी लीड रोल में होती हैं. फिल्म में कलाकारों की अच्छी खासी एक्टिंग, कॉमेडी और बड़े डायरेक्टर का साथ फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बेड़ा पार कराने में सफल रहा. चलिए बताते हैं इसके बारे में.
ये फिल्म है अनिल कपूर की अंदाज 1994. ये एक एक्शन कॉमेडी फिल्म थी जिसे वरुण धवन ने बनाया था. फिल्म में जूही, अनिल और करिश्मा के अलावा राज बब्बर, शक्ति कपूर, सतीश कोशिश कादर खान जैसे सितारे भी थे. फिल्म को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया था तो लिखने का काम के भाग्याराज ने संभाला था.
फिल्म की कहानी

andaz movie 1994 scene
फिल्म की कहानी कुछ ऐसी होती है कि अजय (अनिल कपूर) स्कूल में टीचर होता है. उसकी शादी सरस्वती (जूही चावला) से होती है. सरस्वती बहुत ही भोली भाली और पढ़ी-लिखी नहीं थी. मगर कहानी में मोड़ तब आता है जब अजय की स्टूडेंय जया उसे दिल दे बैठती है.
वह उसके साथ रिश्ते में आना चाहती है और सब चालाकियां भी करती हैं. वह उनके घर में भी घुस आती है और फ्लर्ट करती है. अब सरस्वती को जब ये सब पता चलेगा तो वह क्या करती है? ये सब आप अंदाज फिल्म में देख सकते हैं. फिल्म आसानी से यूट्यूब पर भी उपलब्ध है.
फिल्म का संगीत

andaz movie 1994 scene
अंदाज फिल्म के म्यूजिक की बात करें तो बप्पी लाहिड़ी ने दिया है. जबकि गाने कुमार शानू, अभिजीत भट्टाचार्य, उदित नारायण, कविता कृष्णमूर्ति, अलका याग्निक, विनोद राठौड़ से लेकर सुदेश भोसले ने गाए हैं.
बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस
अंदाज फिल्म में अनिल कपूर भी डिफरेंट रोल में थे तो जूही चावला बिल्कुल मासूम. दोनों ने अच्छा काम किया था. वहीं करिश्मा कपूर ने भी इस रोल से गहरी छाप छोड़ी थी. बॉक्स ऑफिस की बात करें तो यह फ़िल्म 1994 की 13वीं सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फ़िल्म थी.
[ad_2]
Source link