Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

इस धनतेरस इन गाड़ियों की रही धूम, खूब बिके सोने-चांदी के सिक्के, 800 करोड़ का हुआ कारोबार

पटना. भले ही धनतेरस खत्म हो गया हो लेकिन शॉपिंग का सिलसिला अभी भी जारी है. पटना वालों ने इस धनतेरस देर रात तक शॉपिंग की. आंकड़े बताते हैं कि इस धनतेरस पटना में लगभग 3200 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. सर्राफा बाजार का योगदान इसमें सबसे ज्यादा रहा, जहां करीब 800 करोड़ का व्यापार दर्ज किया गया. इसके अलावा, इस बार पटना में 7000 से अधिक बाइक और 3000 से ज्यादा कारें बिकी. सोने-चांदी के सिक्कों की मांग भी जबरदस्त रही, जिसमें 20 लाख से ज्यादा सोने के और 10 लाख से अधिक चांदी के सिक्के बिके. आपको बता दें कि पिछले साल पटना में लगभग 2200 करोड़ का कारोबार हुआ था.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुभाष पटवारी के अनुसार, इस बार सोने की कीमतों में वृद्धि के बावजूद खरीदारी में कमी नहीं आई. उन्होंने बताया कि इस साल सर्राफा बाजार में करीब 800 करोड़ का व्यापार हुआ है, जो पिछले साल से कहीं अधिक है. कस्तूरी ज्वेलर्स के डायरेक्टर रिशु कुमार गुप्ता ने बताया कि वेडिंग ज्वेलरी और सोने-चांदी के सिक्कों की सबसे अधिक बिक्री रही. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार का कहना है कि वजन में हल्के लेकिन देखने में आकर्षक आभूषणों ने महिलाओं को खूब लुभाया.

पटना में टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर का क्रेज
इस धनतेरस पर पटना में गाड़ियों की जमकर बिक्री हुई. टू-व्हीलर में हीरो की स्प्लेंडर प्लस, होंडा की एसपी 125, और बजाज की पल्सर लोगों की पहली पसंद रही. बजाज ऑटो के मैनेजर करण साहू ने बताया कि पटना में इस बार सिर्फ बजाज के 3000 से ज्यादा टू-व्हीलर वाहनों की डिलीवरी हुई है, और कुल मिलाकर लगभग 13 हजार टू-व्हीलर बिके हैं. इसी प्रकार, विभिन्न शोरूम के मैनेजरों के अनुसार, पटना में 3000 से अधिक फोर-व्हीलर गाड़ियों की भी बिक्री हुई. फोर-व्हीलर में महिंद्रा की ब्लैक स्कॉर्पियो सबसे ज्यादा बिकी. इसके बाद टाटा की नेक्सॉन और पंच ने भी ग्राहकों को आकर्षित किया. अनुमानित रूप से इस सेक्टर में 250 से 300 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है. गाड़ियों की बुकिंग पिछले तीन महीने से चल रही थी और मांग इतनी अधिक थी कि देर रात तक डिलीवरी का सिलसिला जारी रहा. इसके बावजूद अभी कुछ गाड़ियों की डिलीवरी बाकी है.

इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी उछाल
इस बार पटना के इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार में भी जबरदस्त उछाल देखा गया. टीवी, फ्रिज, और वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरणों की भारी बिक्री हुई, और इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर में करीब 400 करोड़ रुपये का कारोबार दर्ज किया गया. पिछले साल की तुलना में इस बार बिक्री में 35 से 40 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो त्योहारी छूट और ऑफरों का असर माना जा रहा है.

Tags: Bihar News, Lifestyle, Local18, PATNA NEWS

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment