Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Pushpa 2 actor Allu Arjun Wife Sneha Reddy: तेलगु सुपरस्‍टार अल्‍लू अर्जुन शुक्रवार सुबह तक अपनी हाल ही में र‍िलीज हुई फिल्‍म ”Pushpa 2: The Rule’ की सफलता इंजॉय कर रहे थे. वहीं अचानक फिल्‍मी दुनिया का ये स‍ितारा एक अपराध‍ियों की तरह पुल‍िस की ह‍िरासत में आ गया. शुक्रवार सुबह अल्‍लू अर्जुन को उनके घर से ग‍िरफ्तार कर लि‍या गया और पूरी रात जेल में ब‍िताने के बाद एक्‍टर शन‍िवार सुबह जेल से र‍िहा हो गए हैं. संध्या थियेटर में महिला की मौत मामले में एक्‍टर की ग‍िरफ्तारी हुई और उन्‍हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेजा गया, लेकिन अब उन्‍हें इस मामले में अंतर‍िम जमानत दे दी गई है. अल्लू अर्जुन की इस ग‍िरफ्तारी से उनके फैंस के बीच हंगामा मचा हुआ है. ग‍िरफ्तारी के वक्‍त अल्‍लू अर्जुन सुबह-सुबह अपनी पत्‍नी के साथ ब्रेकफास्‍ट कर रहे थे. लेकिन पुल‍िस आई और उन्‍हें ग‍िरफ्तार कर ले गई. इसी बीच एक भावुक तस्‍वीर सामने आई है, ज‍िसमें अल्‍लू अर्जुन अपनी पत्‍नी स्‍नेहा रेड्डी को भावुक को goodbye Kiss करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनकी पत्‍नी आंसुओं से रोते हुए द‍िख रही हैं.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुष्पा 2 के अभिनेता ने गिरफ्तार किए जाने पर कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन पुलिस को बताया कि उनके बेडरूम तक पहुंचने आना अनुचित था. अभिनेता ने यह भी कहा कि पुलिस ने उन्हें अपने कपड़े बदलने या नाश्ता खत्म करने का समय नहीं दिया. इस बीच पुल‍िस स्‍टेशन जाते हुए अल्‍लू अर्जुन पत्‍नी को प्‍यार से अलव‍िदा कहते नजर आए.

Pushpa 2 actor Allu Arjun Wife Sneha Reddy

स्‍नेहा रेड्डी और अल्‍लू अर्जुन ने 2011 में शादी की थी.

अल्‍लू अर्जुन और उनके स‍िनेमा के बारे में आज सबकुछ जानते हैं. लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि उनकी पत्‍नी स्‍नेहा रेड्डी कौन हैं? जहां पति फिल्‍मी दुनिया का बड़ा नाम हैं, वहीं स्‍नेहा भी इंटरनेट की दुनिया का एक बड़ा नाम हैं. स्‍नेहा को इंस्‍टाग्राम पर 9 म‍िल‍ियन से ज्‍यादा लोग फॉलो करते हैं. स्‍नेहा सोशल मीड‍िया पर अपनी पर्सनल ज‍िंदगी के कई पल शेयर करती हैं. आपको बता दें स्‍नेहा रेड्डी से अल्लू अर्जुन की पहली मुलाकात एक शादी में हुई थी. स्‍नेहा को पहली नजर में देखते ही एक्टर को उनसे प्यार हो गया था. धीरे-धीरे दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और साल 2011 में उन्होंने शादी कर ली थी. ये जोड़ी के 2 बच्‍चे हैं.

Pushpa 2 actor Allu Arjun Wife Sneha Reddy

पुल‍िस स्‍टेशन जाते हुए अल्‍लू अर्जुन पत्‍नी को प्‍यार से अलव‍िदा कहते नजर आए.

स्‍नेहा एक सक्सेसफुल बिजनेसवुमन हैं. उन्होंने एजुकेशन और टेक्नोलॉजी सेक्टर में खूब नाम कमाया है. अपने सफल बिजनेस की वजह से ही स्नेहा आज करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही हैं. स्‍नेहा की नेटवर्थ 42 करोड़ रुपए आंकी गई है. इंटरनेट सेलीब्र‍िटी होने के साथ-साथ स्‍नेहा ‘स्‍टूड‍ियो प‍िकाबू’ नाम का ब‍िजनेस भी चलाती हैं. ये एक ऑनलाइन फोटोस्‍टूड‍ियो है. स्‍नेहा हैदराबाद के एक बड़े पर‍िवार से आती हैं. उनके पिता कंचरला चंद्रशेखर रेड्डी हैदराबाद के साइंट‍िस्‍ट इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन हैं. उन्होंने कुछ समय पहले ही कांग्रेस पार्टी भी ज्वॉइन की थी.

Tags: Allu Arjun, Lifestyle

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment