Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

20 हजार रुपये से कम में लॉन्च हुआ ये नया स्मार्टफोन, 12GB तक है रैम, 30 मिनट में होगा 50% चार्ज

नई दिल्ली. Oppo A3 को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये A-Series का नया स्मार्टफोन है, जिसे Oppo A3 Pro की लॉन्चिंग के कुछ महीने बाद उतारा गया है. इसे तीन कलर ऑप्शन में उतारा गया है और ये Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB तक रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है.

ओप्पो A3 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 1,599 (करीब 18,000 रुपये) रखी गई है. वहीं, फोन के 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 1,799 (करीब 21,000 रुपये) और CNY 2,099 (करीब 25,000 रुपये) रखी गई है.

ये माउंटेन स्ट्रीम ग्रीन, ऑरोरा पर्पल और क्वाइट सी ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. ये हैंडसेट फिलहाल चीन में ओप्पो ऑनलाइन स्टोर के जरिए प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है और 5 जुलाई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा.

ये भी पढ़ें: बारिश हो रही हो तो क्या AC चलाना सेफ होता है या हो सकता है कोई बड़ा खतरा? 90% लोग रहते हैं भ्रम में

Oppo A3 के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल -सिम (नैनो) सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन ColorOS 14.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7-इंच फुल-HD+ (1,080×2,412 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इसकी पीक ब्राइटनेस 1,200nits है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4X रैम और 512GB तक UFS 2.2 स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर 6nm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर दिया गया है. फोन में वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट है.

कैमरे की बात करें तो फोन के रियर में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है जो ऑटोफोकस को सपोर्ट करता है और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा भी है. फोन में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है और इसमें IP65-रेटेड बिल्ड है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 5, ब्लूटूछ 5.1, Beidou, Glonass, Galileo, GPS, QZSS और USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है.

फोन में सिक्योरिटी के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Oppo A3 की बैटरी 5,000mAh की है और 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है. इस चार्जिंग सपोर्ट के साथ फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.

Tags: 5G Smartphone, Tech news, Tech news hindi

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment