[ad_1]
Last Updated:
महाराष्ट्र के दिग्गज नेता एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने और आपत्तिजनक कमेंट करने की वजह से कुणाल कामरा पर तीन एफआईआर दर्ज हुईं, लेकिन उन्होंने इसके लिए माफी नहीं मांगी है. विवाद के बीच बुकमायशो ने कुणाल कामरा का कं…और पढ़ें

कुणाल कामरा ने विवाद पर माफी नहीं मांगी है.
हाइलाइट्स
- कुणाल कामरा पर एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाने का आरोप है.
- बुकमायशो ने कुणाल कामरा का कंटेंट हटाया.
- कुणाल कामरा ने बुकमायशो से ऑडियंस की जानकारी मांगी.
नई दिल्ली: स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर आपत्तिजनक मजाक करने का आरोप है. विवाद के बीच बुकमाईसो ने उनका कंटेंट न सिर्फ हटाया, बल्कि उन्हें लिस्ट से बाहर कर दिया. अब स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने विवाद के बीच टिकटिंग पोर्टल ‘बुकमायशो’ को एक ओपन लेटर लिखा है. उन्होंने अपने सोलो शो में आए दर्शकों के कॉन्टेंट लिस्ट देने की अपील की है.
कुणाल कामरा ने अपने लेटर को एक्स पर शेयर किया था, जिसमें लिखा है, ‘डियर बुकमायशो, मुझे समझ में आता है कि आपको स्टेट के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना है और मुझे पता है कि मुंबई लाइव एंटरटेनमेंट का एक सेंटर है. स्टेट की मदद के बिना ‘कोल्डप्ले’ और ‘गन्स एन रोजेज’ जैसे बड़े शो मुमकिन नहीं है. हालांकि, मुद्दा ये नहीं है कि आप मुझे डीलिस्ट कर सकते हैं या नहीं – ये आपके शो लिस्टिंग के विशेष अधिकार के बारे में है. कलाकारों को अपनी वेबसाइटों के जरिये शो लिस्ट करने की अनुमति न देकर आपने मुझे उन दर्शकों तक पहुंचने से रोक दिया है, जिनके लिए मैंने 2017 से 2025 के बीच परफॉर्मेंस किया था.’
आर्टिस्ट की चुनौतियों पर की बात
कुणाल कामरा ने आगे लिखा, ‘आप शो लिस्टिंग के लिए मुनाफे का 10% हिस्सा लेते हैं. यहा आपका बिजनेस मॉडल है. हालांकि, यहां एक जरूरी बात है: चाहे कॉमेडियन कितना भी बड़ा या छोटा हो, हम सभी को अपने दर्शकों तक पहुंचने के लिए रोज 6000 से 10000 रुपये खर्च करने के लिए मजबूर किया जाता है. ये कॉस्ट एक अतिरिक्त बोझ है जिसे हमें कलाकारों के रूप में सहन करना पड़ता है.’

(फोटो साभार:X@kunalkamra88)
बुकमायशो से की लिस्ट देने की गुजारिश
कुणाल कामरा ने अपने लेटर के आखिर में लिखा, ‘आप डेटा प्रोटेक्शन को लेकर चिंता जता सकते हैं. लेकिन सवाल यह है कि कौन किस डेटा की, किससे सुरक्षा करता है? इस पर विस्तार से चर्चा हो सकती है.मेरी डिमांड है कि आप मुझे मेरे सोलो शो के ऑडियंस के कॉन्टेक्ट की जानकारी सौंप दें, ताकि मैं अपनी जिंदगी सम्मान के साथ जी सकूं और गुजारे के लिए काम कर सकूं. एक सोलो आर्टिस्ट, खासकर कॉमेडी की दुनिया में, अपने-आपमें ही शो और प्रोडक्शन दोनों होते हैं.’
कुणाल कामरा ने मांगी माफी
कुणाल कामरा पर विवाद तब शुरू हुआ, जब उन्होंने अपने यूट्यूब वीडियो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कहा था. इस घटना ने शिवसेना सपोर्टरों को नाराज कर दिया और पार्टी के मेंबर्स ने ‘द हैबिटेट’ वेन्यू पर जाकर तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा ने परफॉर्मेंस के दौरान विवादित कमेंट किया था. खार पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं. कुणाल कामरा ने तमाम मुसीबतों के बावजूद अपने बयान पर कायम रहे हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी करके कहा कि वे अपनी परफॉर्मेंस के लिए ‘माफी’ नहीं मांगेंगे.
[ad_2]
Source link