Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

अपने ही बैंक को लूटकर 35 लाख लेकर भागा था मैनेजर, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा भगोड़ा!

चंडीगढ़: पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने राजस्थान के जिला बीकानेर के गांव कुंडल निवासी पूर्व बैंक मैनेजर प्रमोद कुमार को गिरफ्तार किया है. प्रमोद कुमार 2022 से फरार था और बैंक में 34.92 लाख रुपये की हेराफेरी करने के मामले में उसकी तलाश की जा रही थी. उसने क्लर्क जगदीश सिंह और राजनी बाला के यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर बैंक के 26 खातों से धोखाधड़ी की. विजिलेंस ब्यूरो ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे राजस्थान से गिरफ्तार किया. मामले की आगे की जांच जारी है, और यह देखने वाली बात होगी कि आरोपियों पर और कौन सी धाराएं लगती हैं.

बता दें कि विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी प्रमोद कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 13 (2) और आईपीसी की धारा 409 के तहत मामला दर्ज था. यह मामला 30 मई 2022 को थाना सदर, कपूरथला में पंजीकृत हुआ था, जिसमें प्रमोद कुमार पर आरोप था कि उसने पंजाब ग्रामीण बैंक, गांव भनोलंगा में अपनी पोस्टिंग के दौरान अपने पद का दुरुपयोग किया था.

बैंक में हुई धोखाधड़ी
प्रमोद कुमार ने क्लर्क जगदीश सिंह और क्लर्क राजनी बाला के यूजर आईडी और पासवर्ड का दुरुपयोग करके बैंक के विभिन्न खातों में लॉग इन किया और 26 लेन-देन के माध्यम से 34,92,299 रुपये की हेराफेरी की. इनमें से 8,16,023 रुपये को धोखाधड़ी से 5 अलग-अलग खातों में जमा किया.

मामले की जांच और गिरफ्तारी
मामले की जांच के बाद प्रमोद कुमार के खिलाफ आरोप साबित होने के बाद यह मामला विजिलेंस ब्यूरो को सौंपा गया था. विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर उसे उसके गृहगांव कुंडल, जिला बीकानेर, राजस्थान से गिरफ्तार किया.

जरा बचकर, कहीं आप न हो जाएं Digital Arrest! गिरोह ने ठगे 1.15 करोड़ रुपये, जांच हुईं तो चौक कई पुलिस

आगे की जांच
विजिलेंस ब्यूरो द्वारा की जा रही इस मामले की आगे की जांच जारी है. अब यह देखना होगा कि आरोपी पर कौन-कौन सी और धाराएं लगती हैं और क्या अन्य मामले सामने आते हैं.

Tags: Local18, Special Project

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment