Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

How to Identify Real Doctors: आज के सोशल मीडिया के दौर में कहीं भी रील पर आपको लाखों डॉक्टर मिल जाएंगे जो बीमारियों के इलाज के नुस्खे बताते हैं. लेकिन इसमें से कौन से डॉक्टर सही बता रहा है और कौन से गलत और कौन …और पढ़ें

असली डॉक्टर को कैसे पहचानें, सोशल मीडिया के चक्कर में फंसे तो गए काम से, पहचानने का जान लीजिए सरकारी तरीका

असली डॉक्टर की पहचान कैसे करें.

हाइलाइट्स

  • सोशल मीडिया पर फर्जी डॉक्टरों की भरमार. इन्हें कैसे पहचानें.
  • फर्जी डॉक्टरों की पहचान के लिए सरकारी व्यवस्था है.
  • देश के सभी डॉक्टरों का पंजीकरण नंबर होता है.

How to verify Real Doctors: आजकल रील का जमाना है. एक मिनट के रील में एक कहानी बयां कर दी जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसे करोड़ों चीजें भरी पड़ी होती है. कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी चीजें दिखाई जाती है जिसमें यह कहा जाता है कि इस बीमारी के लिए ऐसा कीजिए तो ठीक हो जाएगा. ये चीजें खा लीजिए तो इन बीमारियों से मुक्त हो जाएइगा. फलां बीमारी में ये चीजें काम करेंगी तो फलां बीमारी में वो चीजें काम करेंगी. लोग यह सब देखकर जोश में आ जाते हैं और सोशल मीडिया में दिए गए नंबर पर ऐसे लोग से संपर्क भी कर लेते हैं. अगर आप भी इस चक्कर में फंस गए तो समझिए गए काम से क्योंकि जो भी चीजें आप देखते हैं या सुनते हैं उनमें से ज्यादातर सतही होती है जिनके पास किसी भी डॉक्टरी की डिग्री नहीं होती. अधिकांश जानकारी झूठी होती है लेकिन इस तरह से पेश की जाती है कि आप उसके झांसे में आ जाते हैं. सोशल मीडिया पर फेमस होकर ये लोग अपनी दुकान भी खोल लेते हैं और खुद को डॉक्टर भी बताने लगते हैं. हजारों लोग इनके झांसे में भी आ जाते हैं. लेकिन सवाल यह है कि कोई डॉक्टर असली है या नकली, आप उसे कैसे पहचानेंगे.  आइए इसके बारे में जानते हैं.

असली डॉक्टरों के सामने चुनौती
सोशल मीडिया के दौर में ऐसी कई बातें सामने आ रही है जिससे हेल्थ सिस्टम के सामने चुनौतियां आ रही हैं. पहले के जमाने में भी क्वैक डॉक्टरों की कमी नहीं थी, आज भी ऐसे लाखों क्वैक डॉक्टर हैं लेकिन ये लोग खुद को डॉक्टर से कम बताते थे. आमतौर पर गांव में इन्हें कंपाउडर कहा जाता था लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर चकाचौंध वीडियो बनाकर खुद को डॉक्टर पेश कर दिया जाता है. इतना ही नहीं, कुछ डॉक्टर कहीं से एमबीबीएस भर कर लेते हैं लेकिन अपनी डिग्रियों के सामने बड़ी-बड़ी चीजें लगा देते हैं जिससे लोग समझें कि डॉक्टर नामी-गिरामी संस्थान से बड़ी डिग्रियां लगा ली है. इन्हें पहचानना मुश्किल हो गया है. यह आम लोगों के लिए मुश्किल तो है ही, जो असली डॉक्टर हैं, उनके लिए भी मुश्किल है. इससे जनता में डॉक्टरों की गलत छवि बनती है. ऐसी स्थिति में आपको सतर्क रहने की जरूरत है. सबसे पहले आपको सही और असली डॉक्टर की पहचान करनी चाहिए फिर ऐसे डॉक्टरों के पास जाना चाहिए. इसके लिए सरकार ने एक व्यवस्था बना रखी है. आइए इसके बारे में जानते हैं.

क्या है सरकारी तरीका
एक्सपर्ट ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर इंडियन मेडिकल काउंसिल है या नेशनल मेडिकल कमीशन है. इस वेबसाइट पर इंडियन मेडिकल रजिस्ट्री सर्च पोर्टल है जिसपर आप किसी भी डॉक्टर के बारे में जान सकते हैं. अगर वह डॉक्टर इंडियन मेडिकल काउंसिल में खुद को रजिस्ट्रर्ड कराया है तो उसका नाम इस वेबसाइट पर जरूर होगा. दूसरी ओर राज्य स्तर पर भी स्टेट मेडिकल काउंसिल है. इन वेबसाइटों पर नाम, राज्य, रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर आप किसी डॉक्टर के बारे में सर्च कर सकते हैं. आमतौर पर नेशनल मेडिकल काउंसिल की ही यह जिम्मेदारी है कि वैध रुप से पंजीकृत डॉक्टरों का एक डाटाबेस बनाए. हालांकि अभी यह पूरी तरह से तैयार नहीं है. ऐसे में डॉक्टरों की मांग है कि आधार कार्ड की तरह ही पूरे देश के पंजीकृत डॉक्टरों का एक डाटाबेस तैयार किया जाए जिसमें डॉक्टरों के नाम, पंजीकरण संख्या, डिग्रियां और उनके द्वारा की गई रिसर्च के बारे में एक साथ आमलोगों को जानकारी मिल जाए. हर राज्य अपने-अपने राज्य में यह डाटाबेस रखता है जो स्टेट मेडिकल काउंसिल की वेबसाइट पर होता है. ऐसे में कोई भी सरकारी वेबसाइट पर जाकर डॉक्टरों के बारे में जानकारी ले सकता है. अगर कोई डॉक्टर बड़े अस्पताल में काम करता है जिसमें कई सारे डॉक्टर या कई विभागों के डॉक्टर हैं तो वे पूरी तरह से सत्यापित डॉक्टर होते हैं लेकिन जो क्लीनिक खोल कर अपनी दुकान चलाते हैं, उन डॉक्टरों के पंजीकरण को सही से परखना थोड़ा मुश्किल है.

इसे भी पढ़ें-कितने दिनों की लाइफ है आपकी, जानना चाहेंगे? आपके इस अंग में छिपा है इसका क्लू, मिनटों में खुद ही जान जाएंगे

इसे भी पढ़ें-जिंदगी को हसीन-तरीन बनाने के लिए अपना लीजिए ये 9 सिंपल सूत्र, हरदम रहेंगे फिट और हेल्दी, आसान है सबकुछ

homelifestyle

असली डॉक्टर को कैसे पहचानें, सोशल मीडिया के चक्कर में फंसे तो गए काम से

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment