Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

भारतीय रेलवे ट्रेनों से मोबाइल पर्स कीमती सामान चोरी करने वाला चारबाग स्‍टेशन से जीआरपी ने पकड़ा
लखनऊ जीआरपी ने एक ऐसे शख्‍स को पकड़ा, जो भीड़ वाली ट्रेनों में ही सफर करता था. इतना ही नहीं कोच में लटकर सफर करत…और पढ़ें

भीड़ वाले कोच में लटक करता था सफर, यात्रियों की करता मदद, कारनामा जान हुए दंग

सांकेतिक फोटो

लखनऊ. जीआरपी चारबाग द्वारा चलती ट्रेन से यात्री का मोबाइल, पर्स व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार किया गया है. इसके कब्जे से चोरी के 02 मोबाइल बरामद हुए हैं. जीआरपी को लंबे समय से इसकी तलाश थी. जो यात्रियों के मोबाइल, पर्स और कीमती सामान पर हाथ साफ करता था.

स्‍टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चोरी,लूट,जहर खुरानी, मादक पदार्थों की तस्करी की घटनाओं की रोकने और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ ऐसे ही अभियुक्‍त को गिरफ्तार किया गया है. जिसका नाम मुकीम उर्फ सद्दाम पुत्र सहजाद निवासी चन्दनपुर बढइया थाना नानपारा जिला बहराइच है. इसको पार्सल तिराहा चारबाग स्‍टेशन के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उसके पास से बरामद मोबाइल फोन की कीमत 30 हजार रुपये के करीब है.

वारदात का तरीका

अभियुक्त बहुत ही शातिर किस्म के चोर है. उसने बताया कि ऐसी ट्रेन के कोच में चढ़ता था, जिसमें भीड़ खूब रहती थी. गेट के पास ही लटककर सफर करता. इसी दौरान ट्रेन चलने के बाद चढा़ने वाले यात्रियों की मदद करता था. इसी दौरान यात्रियों को टारगेट कर मोबाइल, बैग आदि सामान की चोरी करता था. इसके अलावा मदद के बहाने टारगेट कर लेता था. फिर ट्रेनों मे यात्रियो के सो जाने मोबाइल, पर्स व अन्‍य कीमती सामान पर हाथ साफ कर देता था.

जीआरपी द्वारा की गयी पूछताछ में अभिक्‍त ने बताया कि बरामद हुए मोबाइल करीब सात महीने पहले मुरादाबाद की ओर जाने वाली 12523 नई दिल्ली सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस से चोरी किए थे. अब पैसे की कमी होने पर मोबाईल फोन को बेचने के लिये यहां आया था. तभी जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया. वह पहले भी जेल जा चुका है.

Generated image

homeuttar-pradesh

भीड़ वाले कोच में लटककर करता सफर, यात्रियों की करता मदद, कारनामा जान हुए दंग

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment