Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

80 के दशक में अमिताभ बच्चन के साथ 1 नए नवेले एक्टर की तुलना होती थी. इस एक्टर ने UPSC पास किया था, लेकिन दुर्घटना की वजह से मेडिकल टेस्ट क्लियर नहीं हुआ. फिर एक्टिंग में कदम रखा और अमिताभ बच्चन को टक्कर दी. उन…और पढ़ें

पास की UPSC परीक्षा, अमिताभ बच्चन से होने लगी थी इस एक्टर की तुलना, सूरज बड़जात्या की पहली सीरीज में किया काम

अमिताभ बच्चन से होती थी एक्टर की तुलना.

हाइलाइट्स

  • कंवलजीत सिंह ने UPSC पास की लेकिन मेडिकल टेस्ट में असफल रहे.
  • कंवलजीत ने एक्टिंग में कदम रखा और अमिताभ बच्चन को टक्कर दी.
  • कंवलजीत ने ‘सत्ते पे सत्ता’ और कई टीवी सीरियल्स में काम किया.

मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार हैं, जिन्होंने डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इसी प्रोफेशन में आगे बढ़े लेकिन फिर मन भर गया, तो एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा. भारत में डॉक्टर और इंजीनियरिंग की पढ़ाई से ज्यादा कठिन UPSC के लिए पढ़ाई करना होता है. यह भारत की सबसे कठिन परीक्षा होती है. हर साल लाखों लोग इस एग्जाम में बैठते हैं और सिर्फ 1 हजार और इससे भी कम लोग सिलेक्ट होते हैं. इसमें सिलेक्ट होने वाले का रुतबा और पावर काफी ज्यादा होती है. लेकिन एक हीरो ऐसा भी रहा, जिसने यूपीएसी पास की लेकिन एक घटना से वह आगे पढ़ नहीं पाए और एक्टिंग दुनिया में आकर अमिताभ समेत कई एक्टर को टक्कर दी, लेकिन अब शायद ही कोई उनके बारे में ज्यादा जानता हो.

हम बात कर रहे हैं कंवलजीत सिंह वालिया की, जिन्हें आपने हाल में रिलीज हुई सूरज बड़जात्या की वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ और फिल्म ‘मिसेज’ में देखा होगा. दोनों ही प्रोजेक्ट में वह खड़ूस पर्सन के तौर पर दिखे. कंवलजीत पढ़ाई करने बाद पुणे के फिल्म और टेलीविजन संस्थान (FTII) में दाखिला लिया.

Kanwaljit Singh Walia

कंवलजीत सिंह वालिया वेब सीरीज ‘बड़ा नाम करेंगे’ में.

कंवलजीत सिंह कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे, उनका सपना वायु सेना में काम करने का था. उन्होंने यूपीएससी एनडीए परीक्षा की तैयारी भी की और पास भी कर ली. दुर्भाग्यवश, देहरादून के मेडिकल परीक्षा में वे अपने दाहिने कान की सुनने की क्षमता खोने के कारण असफल हो गए. कंवलजीत ने हार नहीं मानी और मर्चेंट नेवी में भी अपनी किस्मत आजमाई, लेकिन वहां भी असफल रहे. एक दिन उन्होंने FTII का एडमिशन फॉर्म देखा और भर दिया, दिल्ली में ऑडिशन देने गए और FTII में चुन लिए गए.

अमिताभ बच्चन से होने लगी थी कंवलजीत सिंह की तुलना

कंवलजीत हैंडसम हैं. उनकी हाइट 6 फीट से ज्यादा है. अमिताभ बच्चन के टक्कर के थे. उनकी हाइट और खूबसूरती किसी भी मामले में कम नहीं था. शुरुआत में उनकी तुलना भी अमिताभ से की गई. उन्होंने ‘हम रहे ना हम’, ‘शक’, ‘सीपियां’ जैसी फिल्मों में लीड रोल निभाया, लेकिन फिल्म फ्लॉप हुईं.

कंवलीजीत सिंह ने एक्ट्रेस अनुराधा पटेल संग शादी की

कंवलजीत ने अमिताभ बच्चन के साथ ‘सत्ते पे सत्ता’ में काम किया. उन्हें बाद में सपोर्टिंग रोल ही मिले. इस बीच उन्होंने टीवी की दुनिया में कदम रखा. दूरदर्शन के कई सीरीयल्स में काम किया. वह गलत फिल्मों के सिलेक्शन ने उन्हें टीवी और फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में दिलवाए. कंवलजीत ने अनुराधा पटेल से शादी की और उनके दो बेटे- सिद्धार्थ सिंह और आदित्य सिंह हैं. अनुराधा अशोक कुमार की ग्रैंडडॉटर और एक्ट्रेस हैं.

homeentertainment

पास की UPSC परीक्षा, अमिताभ बच्चन से होने लगी थी इस एक्टर की तुलना

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment