Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:


बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा हेमा मालिनी ने अपने करियर में हर स्टार के साथ काम किया है. करियर की शुरुआत में जब वह एक्टिंग में नाम कमा रही थी, जो एक एक्टर को वह काफी पसंद करती थीं. इस स्टार के साथ वह ऑल टाइम ब्ल…और पढ़ें

‘कोई हैंडसम है तो क्या शादी कर लूं’, हेमा मालिनी ने जिस स्टार संग दी थी ब्लॉकबस्टर, उसी के लिए बोले थे तीखे बोल

करियर में कई हिट दे चुकीं हेमा मालिनी

हाइलाइट्स

  • हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी नहीं करने की सोची थी.
  • हेमा और धर्मेंद्र की जोड़ी ने कई हिट फिल्में दीं.
  • हेमा ने कहा, “कोई हैंडसम है तो क्या शादी कर लूं?”

नई दिल्ली. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी दोनों ही बॉलीवुड के आइकॉन स्टार हैं. दोनों की प्रेम कहानी को लोग आज भी भूल नहीं पाए हैं. उनके रिश्ते की शुरुआत फिल्मी सेट पर हुई थी, जहां दोनों की परफॉर्मेंस और केमिस्ट्री ने दर्शकों के साथ-साथ उनके बीच चुपके-चुपके एक खास नजदीकी बना दी थी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब हेमा, धर्मेंद्र से शादी नहीं करना चाहती थीं.

हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की केमिस्ट्री सिर्फ पर्दे तक ही सीमित नहीं रही बल्कि बाहर भी उनका रिश्ता हमेशा से आदर्श और प्रेरणादायक माना गया. शादीशुदा धर्मेंद्र से शादी के बाद भी दोनों को लोगों ने इज्जत देना बंद नहीं किया. देश भर के फैंस उनके रिश्ते, उनकी फिल्मों और उनकी पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव के बारे में चर्चा करते रहते हैं. उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं. जबकि एक वो समय भी था जब हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र से शादी से इनकार कर दिया था.

‘बच्चा होगा तो मैं कह दूंगा कि मेरा है’, शादी से पहले मां बन गई थी एक्ट्रेस, अनिल कपूर के ‘दोस्त’ ने दी कुर्बानी

हेमा मालिनी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
हेमा मालिनी ने एक बार सिमी गरेवाल के शो में शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा की थी. उन्होंने उस दौर को भी याद किया था जब वह बेशक उन्हें पसंद करती थीं लेकिन शादी के बारे में तब भी उनके मन में ख्याल नहीं आया था. एक्ट्रेस ने बताया कि धर्मेंद्र से शादी तो वह कभी नहीं करना चाहती थीं. लेकिन वो तब भी उन्हें पसंद करती थीं, प्यार करती थीं. उन्होंने कहा था कि अगर कोई हैंडसम हैं तो इसका मतलब ये नहीं कि आप उनसे शादी ही करेंगे. शादी से पहले हमने साथ इतना काम किया, लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि कभी हमारी शादी भी होगी.’

इन फिल्मों में खूब जमी थी जोड़ी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रही है. दोनों ने साथ में कई हिट फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में दोनों की जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया था. उनकी केमिस्ट्री वाली फिल्मों में शोले (1975) – जिसमें हेमा ने ‘बसंती’ और धर्मेंद्र ने ‘वीरू’ का किरदार निभाया था. इसके अलावा दोनों ने सीता और गीता (1972), ड्रीम गर्ल (1977), चरस (1976), राजपूत (1982), आज का महात्मा (1976), द बर्निंग ट्रेन (1980), प्रतिज्ञा (1975) जैसी कई हिट और ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया था.

बता दें कि साल 1975 में आई ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले में तो धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी की वजह से अपना किरदार एक्सेप्ट किया था, ताकि उन्हें हेमा के साथ रोमांस करने का चांस मिल सके. इतना ही नहीं वह कहा तो ये भी जाता है कि वह कैमरामैन को पैसे देकर बार बार रिटेक कराते थे. क्योंकि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे, ऐसे में उनकी शादी को लेकर भी खूब हंगामा हुआ था.

homeentertainment

‘कोई हैंडसम है तो क्या शादी कर लूं’, हेमा मालिनी ने अपने ही हीरो के बारे में..

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment