[ad_1]
Last Updated:
E-rickshaw verification : आजमगढ़ में करीब 11 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं. सड़क हादसों को कम करने के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सभी चौराहों, तिराहों और स्टैंड इनका सत्यापन किया जा रहा है.

ई-रिक्शा की चेकिंग करती यातायात पुलिस
हाइलाइट्स
- ई-रिक्शा चालकों के लिए नियमों में बदलाव हुआ.
- अनधिकृत ई-रिक्शा पर सख्त कार्रवाई.
- ई-रिक्शा का सत्यापन पुलिस की ओर से किया जा रहा.
आजमगढ़. शहर में लगातार बढ़ रहे जाम, यात्रियों की सुरक्षा और यातायात नियमों को ध्यान में रखते हुए आजमगढ़ जिले में ई-रिक्शा के खिलाफ जांच अभियान चलाया जा रहा है. अनधिकृत तौर पर सड़कों पर दौड़ रहे ई-रिक्शा पर नकेल कसने के लिए परिवहन विभाग और यातायात विभाग की की संयुक्त कार्रवाई जारी है. इसका उद्देश्य है सड़कों पर लगातार होने वाले एक्सीडेंट्स को करना. यातायात और परिवहन विभाग की तरफ से लगातार चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत अब जिले में चल रहे ई-रिक्शा वाहनों का सत्यापन पुलिस कर रही है.
मिलाया जाएगा डेटा
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने परिवहन विभाग से जिले में पंजीकृत ई-रिक्शों का विवरण मांगा है. विवरण मिलने के बाद थानेवार इनका सत्यापन कराया जाएगा. ई-रिक्शा बेचने वाली एजेंसियों के मालिकों से भी विवरण मांगा गया है कि उन्होंने कितने ई-रिक्शों की बिक्री की है. एजेंसी मालिकों की ओर से दिए गए डेटा का परिवहन विभाग में पंजीकृत ई-रिक्शों से मिलान किया जाएगा, ताकि शहर में धड़ल्ले से चल रहे अनाधिकृत ई-रिक्शे पर लगाम लगाया जा सके.
ये जानकारियां अनिवार्य
परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, जिले में करीब 11 हजार ई-रिक्शा पंजीकृत हैं. आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक यातायात विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में सभी चौराहों, तिराहों और स्टैंड आदि पर ई-रिक्शे का सत्यापन किया गया. इसमें ई-रिक्शा के आगे चालकों का नंबर, मोबाइल नंबर और पीछे वाहन स्वामी का नाम और मोबाइल नंबर लिखा गया, ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो और ई-रिक्शा के माध्यम से होने वाले अपराध पर रोक लगाई जा सके.
बढ़ने लगे पंजीकरण
यातायात और परिवहन विभाग की सख्ती और यातायात नियमों को लेकर चल रही कार्रवाई के बाद आरटीओ कार्यालय में पिछले एक हफ्ते में ई-रिक्शा के पंजीकरण व ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों की भीड़ लगने लगी है. प्रतिदिन 15 से 20 लोग अपने ई-रिक्शे का पंजीकरण कर रहे हैं. ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर रहे हैं.
[ad_2]
Source link