[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने साल 2012 में ‘इश्कजादे’ फिल्म से डेब्यू किया था. यह मूवी हिट साबित हुई थी. इसके बाद अर्जुन कपूर का फिल्मी करियर डूबने की कगार पर पहुंच गया था. हालांकि, रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ उनके लिए वरदान साबित हुई और उनका करियर फर्श से अर्श पर पहुंच गया. हाल ही में अर्जुन कपूर ने अपने संघर्षों और आलोचनाओं को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि लोग चाहते थे कि वह असफल हो जाए.
राज शमानी के पॉडकास्ट पर बात करते हुए अर्जुन कपूर ने कहा, ‘लोग चाहते थे कि मैं फेल हो जाऊं. कई बार लोगों के रिएक्शंस मेरे सरनेम, मेरी पर्सनल लाइफ और जो मेरी फिल्में नहीं चली हैं, उन पर आते थे. लोगों का मानना था कि मुझे काम करना पसंद नहीं है, मैं अपने काम की परवाह नहीं करता हूं, इम्प्रूव करने में भी मेरी कोई दिलचस्पी नहीं है और मैं एक्टर बनने के लायक नहीं हूं. यह बातें उस समय और बढ़ गईं, जब मैं अपने करियर के महत्वपूर्ण दौर में शारीरिक संघर्षों से जूझ रहा था, जो हेल्थ इंश्यूज के कारण थे और उस बारे में मैंने हाल ही में बात की. मुझे समझ में आया कि इस नैरेटिव ने लोगों के लिए मुझ पर निशाना साधना कितना आसान बना दिया.
[ad_2]
Source link