[ad_1]
Diwali Quiz: हिंदू धर्म में दिवाली का त्योहार सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है. हर साल इस त्योहार के आने का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस साल 31 अक्टूबर को दिवाली मनाई जाने वाली है. यह त्योहार सिर्फ भारत में ही नहीं, विदेशों में भी अब धूमधाम से मनाई जाने लगी है. भारत के अलग-अलग राज्यों में दिवाली मनाने का रिवाज भी बदल जाता है. आज हम आपके सामने दिवाली से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, जिसका जवाब अच्छे-अच्छे विद्वान भी देने में चूक जाते हैं. आइए जानते हैं यहां…
कौन से देश में दिवाली को तिहार कहा जाता है?
नेपाल में दिवाली को तिहार कहा जाता है. यह त्योहार पांच दिनों तक मनाया जाता है और इसमें कई परंपराएं और धार्मिक रस्में शामिल हैं. नेपाल के लोग भी इस दिन अपने घरों को सजाते हैं, दीये जलाते हैं, और अपने पूरे परिवार और मित्रों के साथ मिलकर जश्न मनाते हैं.
भारत के बाहर कहां मनाई जाती है सबसे बड़ी दिवाली?
भारत के बाहर सबसे बड़ी दिवाली का जश्न भी नेपाल में मनाया जाता है. 5 दिनों तक मनाया जाने वाला यह त्योहार बेहद खास होता है. तिहार के 5 दिन कुछ इस प्रकार हैं-
– _काग तिहार (कौवा दिवाली)
– _कुकुर तिहार (कुत्ता दिवाली)
– _गाई तिहार (गाय दिवाली)
– _गोरु तिहार (बैल दिवाली)
– _भाई तिहार (भाई दोज)
थलाई दिवाली का रिवाज भारत के कौन से राज्य में है?
भारत के तमिलनाडू राज्य में थलाई दिवाली का रिवाज है. यहां इसे थलाई दीपावली के नाम से जाना जाता है. यह त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है, जो आमतौर अक्टूबर या नवंबर में पड़ता है. इस दिन, लोग अपने घरों की सफाई करते हैं और उसे लाइट्स में सजाते हैं.
पहला अमेरिकी राष्ट्रपति कौन है जिसने व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी को होस्ट किया?
जो बाइडेन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं जिन्होंने व्हाइट हाउस में दिवाली पार्टी की मेजबानी की थी. उनके द्वारा 2021 में व्हाइट हाउस में दिवाली मनाई गई. इस दौरान उन्होंने दिवाली के महत्व को रोशनी के त्योहार के रूप में बताया जो हिंदुओं, जैनों, सिखों और बौद्धों द्वारा मनाया जाता है. इसके अलावा, 2022 में भी राष्ट्रपति बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने व्हाइट हाउस में दिवाली समारोह में भाग लिया और सभी समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया.
कौन सा फूल दिवाली का प्रतिनिधित्व करता है?
दिवाली का प्रतिनिधित्व करने वाला फूल मारिगोल्ड यानी गेंद का फूल है. यह फूल दिवाली के त्योहार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अक्सर घरों की सजावट में उपयोग किया जाता है. हिंदू धर्म में इस फूल को काफी पवित्र माना जाता है और इसे देवी लक्ष्मी को चढ़ाया जाता है. इसके अलावा, अन्य फूल जैसे कि गुलाब, जूही और चमेली भी दिवाली के अवसर पर उपयोग किए जाते हैं. ये फूल घरों को सजाने के लिए उपयोग किए जाते हैं और देवताओं की पूजा में भी चढ़ाए जाते हैं.
Tags: Dharma Aastha, Dharma Culture
FIRST PUBLISHED : October 28, 2024, 17:16 IST
[ad_2]
Source link