[ad_1]
नई दिल्ली. बॉलीवुड स्टार वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर चर्चा में हैं. बहुत जल्द ये मूवी सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस बीच वरुण धवन ने उस घटना का जिक्र किया, जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई थी. उन्होंने अपने ड्राइवर की मौत का जिक्र किया जो उनके साथ 26 सालों से थे. वरुण धवन ने बताया कि ड्राइवर मनोज के निधन ने जीवन के प्रति उनके नजरिए को बदल दिया था.
रणवीर अल्लाहबादिया के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान वरुण धवन ने बताया कि वह काफी समय तक एक बबल में जी रहा थे. उन्हें लगता था कि वे जीवन को समझते हैं, लेकिन मनोज की मौत ने उनकी सोच को पूरी तरह बदल दिया था. उन्होने कहा, ’35 साल के पहले और बाद का वरुण धवन अलग है. मैं खुद को एक आदर्शवादी तरीके से देखता था कि मैं एक हीरो हूं और मैं कुछ भी कर सकता हूं, क्योंकि मैं सचमुच स्क्रीन पर हीरो का किरदार निभाता हूं, लेकिन उस दिन मैं खुद को असफल महसूस कर रहा था.’
वरुण की बाहों में ड्राइवर ने तोड़ा था दम
वरुण धवन ने आगे बताया, ‘मैं मनोज (ड्राइवर) के बहुत करीब था, जो कई सालों तक मेरा ड्राइवर रहा. वह अचानक ही हमें छोड़कर चला गया. मैंने सीपीआर दिया. हम उसे लीलावती अस्पताल ले गए और समय पर पहुंच गए. ऐसा लगा जैसे हमने किसी की जान बचा ली हो. लेकिन वह मेरी बाहों में ही चल बसा. यह देखना बहुत मुश्किल था कि उसकी मौत कितनी अचानक और सामान्य तरीके से हुई.’
धार्मिक ग्रंथों को शुरू कर दिया पढ़ना
इस अपने दुख से उबरने के लिए वरुण धवन ने धार्मिक ग्रंथों जैसे ‘रामायण’ और ‘भगवद् गीता’ का सहारा लिया. उन्होंने बताया, ‘मुझे एहसास हुआ कि एक इंसान के रूप में आपको आगे बढ़ना चाहिए. ये घटनाएं आपको हिला देती हैं, लेकिन आप रुक नहीं सकते हैं. मैंने भगवद् गीता, महाभारत और रामायण पढ़ना शुरू किया, क्योंकि मेरे मन में बहुत से सवाल थे.’
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Varun Dhawan
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 15:24 IST
[ad_2]
Source link