[ad_1]
श्रावस्ती. जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग अपने अनोखे कारनामे की वजह से सुर्खियों में है. शिक्षा विभाग ने एक रिक्शा चालक जिसके मकान पर पक्की छत तक नहीं है; छोटे-छोटे बच्चे हैं और वह जीवन यापन के लिए दिल्ली में रिक्शा चलता है. ऐसे रिक्शा चालक को 51 लाख 63 हजार का रिकवरी नोटिस थमा दिया है. नोटिस मिलने के बाद रिक्शा चालक न्याय के लिए डीएम और एसपी आफिस के चक्कर लगा रहा है. वहीं, जिम्मेदार विभाग शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले पर बोलने से बच रहे हैं.
दरअसल, श्रावस्ती जनपद के गोड पुरवा के रहने वाले मनोहर यादव को श्रावस्ती जिले के बेसिक शिक्षा विभाग ने 51 लाख 63 हजार का नोटिस इस लिए थमाया. नोटिस में बताया है कि आपने जो फर्जी कागजों के सहारे जो नौकरी की है अब उसके एवज में आपने जो सरकार से तनख्वाह ली है वो आप एक सप्ताह के अंदर वापस कर दें; नहीं तो आपके घर की कुर्की करके वसूली की जाएगी. मनोहर यादव को जब से रिकवरी नोटिस मिला है; तब से मनोहर यादव की रातों की नींद और दिन का चैन छिन चुका है. उसकी बड़ी वजह है कि मनोहर यादव निरक्षर हैं. वे कभी स्कूल नहीं गए. अपने परिवार का पालन-पोषण के लिए दिल्ली में रिक्शा चलाते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं.
मनोहर यादव ने अपनी हथेलियों को दिखाया और इसमें पड़े छाले को दिखाया और अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि जब से उनको नोटिस मिला है; तब से उन्होंने खाना तक नहीं खाया. मनोहर के रिश्तेदारों ने कहा की जब से नोटिस मिला है; तब से हम सब इनकी सुरक्षा के लिए इनके साथ रहते हैं कि ये कहीं आत्महत्या न कर ले. वहीं, बेसिक शिक्षा के अधिकारियों से बात करने के बाद उनका पक्ष के लिए जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया और अनऑफिशियल बताया कि जाँच चल रही है.
वहीं, आपको बता दें कि श्रावस्ती जिले में 2020 में मानव संपदा पोर्टल पर शिक्षकों के पंजीकरण के दौरान बड़े पैमाने पर फर्जी शिक्षक पाए गए थे लेकिन तब तक उन्होंने कई साल की सेवाएं दे चुके थे. श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली में फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई थी और वेतन रिकवरी के आदेश हुए थे. शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से बेचारे रिक्शा चालक जिसकी पक्की छत नहीं है मनोहर के खिलाफ 51 लाख 63 हजार की नोटिस जारी कर दिया गया है. बिना वजह मनोहर को नोटिस जारी होने से खुद मनोहर और उसके रिश्तेदार परेशान हैं और न्याय के लिए डीएम, एसपी के चक्कर काट रहे हैं.
Tags: Bahraich news, Education Department, Education news, Education system, UP education department, UP news, Up news today, UP news updates
FIRST PUBLISHED : December 23, 2024, 17:50 IST
[ad_2]
Source link