Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Xiaomi Redmi Turbo 4 Pro Launch in India:  Redmi Turbo 4 Pro अगले हफ्ते चीन में लॉन्च हो रहा है. ये क्वालकॉम के नए लॉन्च किए गए Snapdragon 8s Gen 4 चिप के साथ आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. हालांकि सटीक लॉन्च की तारीख अभी भी पता नहीं है, Redmi ब्रांड के प्रमुख, वांग टेंग थॉमस ने Weibo पर हाल ही में एक पोस्ट में ये कंफर्म क‍िया है कि कुछ द‍िनें में ही इसकी लॉन्चिंग होने वाली है.

वांग ने यह भी कंफर्म क‍िया है कि Redmi Turbo 4 Pro में 2.5K रिजोल्यूशन डिस्प्ले होगा. उन्होंने कहा कि डिवाइस एक सच्चा “प्रो” होगा, जो कॉम्‍पेटेट‍िव ब्रांडों के Ace और Neo सीरीज की तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देगा. Redmi ने भी कंफर्म क‍िया है कि इसमें Snapdragon 8s Gen 4 चिपसेट होगा. ये क्वालकॉम के नए 4nm प्रोसेसर को स्पोर्ट करने वाला पहला स्मार्टफोन होगा. चिपसेट को बेहतर गति और दक्षता के लिए बड़े कोर का उपयोग करके ऑक्टा-कोर डिजाइन के साथ लाया गया था, जिसे Adreno 825 GPU के साथ जोड़ा गया था. कहा जाता है कि नई चिप पिछली पीढ़ी की तुलना में CPU प्रदर्शन में 31 प्रतिशत बेहतर हो सकती है.

यह भी पढ़ें: 15,000 रुपये से कम दाम में लॉन्‍च हुआ Infinix Note 50s 5G+, इसे देखकर भूल जाएंगे महंगे फोन

ज्‍यादा खर्च क‍िए ब‍िना पाएं फ्लैगश‍िप लेवल की परफॉर्मेंस
हफ्तों से चल रहे टीजर के साथ, Redmi ने एक बात तो साफ कर दी है क‍ि आने वाला Turbo 4 Pro उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो बिना ज्‍यादा पैसे खर्च किए फ्लैगशिप-लेवल का परफॉरमेंस चाहते हैं. कहा जा रहा है कि यह फोन इस प्राइस ब्रैकेट में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन से ज्‍यादा बेहतर होगा, जिसमें संभवतः 24GB तक LPDDR5x RAM और UFS 4.0 स्टोरेज शामिल है, हालांकि फाइनल कंफ‍िगरेशन की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है.

कैसा होगा ड‍िजाइन
डिजाइन की बात करें तो, Redmi Turbo 4 Pro में प्रीमियम लुक होने की उम्मीद है, जिसमें मजबूती के लिए मेटल मिडिल फ्रेम द्वारा सपोर्टेड ग्लास बैक पैनल हो सकता है. लीक के अनुसार, Turbo 4 Pro में 2.5K रेजोल्यूशन वाला 6.83-इंच का फ्लैट LTPS डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फ‍िंगरप्रिंट स्कैनर होगा. ये डिस्प्ले स्टैंडर्ड Redmi Turbo 4 से काफी बेहतर होगा, जिसे इस साल की शुरुआत में 1.5K OLED पैनल के साथ लॉन्च किया गया था.

यह भी पढ़ें: AI फीचर से भरपूर स्‍ल‍िम स्‍मार्टफोन लाया Samsung, कीमत आपके बजट में

फोटोग्राफी लवर्स के ल‍िए
प्रो मॉडल के बारे में कहा जा रहा है क‍ि इसमें ऑप्‍ट‍िकल इमेज स्‍टैबलाइजेशन (OIS) के साथ एक 50 मेगाप‍िक्‍सेल का प्राइमरी सेंसर हो सकता है. इसके साथ एक 8 एमपी का सेकेंडरी कैमरा हो सकता है.

कैसी होगी बैटरी लाइफ
Redmi Turbo 4 Pro की बैटरी लाइफ भी एक खासियत हो सकती है. इस डिवाइस में 7,550mAh+ की बड़ी बैटरी होने की संभावना है, जो मौजूदा बैटरी लीडर्स जैसे iQOO Z10 (7,300mAh) से भी ज्यादा है. Redmi Turbo 4 Pro में 90W फास्ट वायर्ड चार्जिंग का सपोर्ट भी हो सकता है, जिससे इसकी बड़ी बैटरी जल्दी चार्ज हो सकेगी. इसके अलावा, IP68 या IP69 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस की भी चर्चा है, जिससे इसकी मजबूती और बढ़ जाएगी.

क‍ितनी हो सकती है कीमत 
बता दें क‍ि इस साल जनवरी में कंपनी ने अपना स्‍टेंडर्ड  Redmi Turbo 4 हैंडसेट लॉन्‍च क‍िया था, ज‍िसकी कीमत 23,500 रुपये थी. आने वाले प्रो मॉडल की कीमत 25 से 30 हजार के बीच हो सकती है.

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment