[ad_1]
Last Updated:
Phule Movie Controversy: प्रतीक गांधी और पत्रलेखा की फिल्म ‘फुले’ पर विवाद बढ़ रहा है. अनुराग कश्यप के विवादित कमेंट्स के बाद मनोज मुंतशिर ने उन्हें खुली चुनौती दी है और नफरती कहा है.इतना ही नहीं उन्होंने 21 ब्…और पढ़ें

‘फुले’ को लेकर अनुराग कश्यप पर भड़के मनोज मुंतशिर. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम)
हाइलाइट्स
- अनुराग कश्यप को मनोज मुंतशिर की खुली चुनौती
- मनोज ने 21 ब्राह्मणों के नाम गिनाए
- अनुराग के खिलाफ मुंबई और इंदौर में एफआईआर दर्ज
मुंबई. प्रतीक गांधी और पत्रलेखा स्टारर ‘फुले’ को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहा है. हाल में फिल्ममेकर अनुराग कश्यप ने फिल्म का विरोध करने वालों और ब्राह्मण समुदाय पर विवादित कमेंट्स किए थे, जिसके चलते उनके खिलाफ भी विरोध शुरू हो गया. मुंबई और इंदौर जैसी जगहों पर अनुराग के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इस विवाद में अब मनोज मुंतशिर भी कूद पड़े हैं. उन्होंने अनुराग कश्यप को खुली चुनौती दी है. उन्हें नफरती बुलाया है. उन्हें औकात में रहने की नसीहतें भी दी हैं.
मनोज मुंतशिर ने अनुराग कश्यप को चुनौती और नसीहत देते हुए एक 2 मिनट 8 सेकंड का लंबा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. मनोज कहते हैं, “आमदानी कम हो, तो खर्चों पर और जानकारी कम हो तो शब्दों पर कंट्रोल रखना जरूरी है. अनुराग कश्यप तुम्हारी तो आमदनी भी और जानकारी भी. इसलि दोनों पर कंट्रोल करो. तुम्हारे शरीर में इतना पानी नहीं है, ब्राह्मणों को इंच भर भी दूषित कर सको. फिर भी तुमने यह इच्छा जाहिर कर ही दी तो मैं कुछ तस्वीरें तुम्हारे घर भेजना चाहता हूं.”
[ad_2]
Source link