[ad_1]
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग में 21 अप्रैल की रात गुजरात टाइटंस ने एकतरफा मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को रौंद डाला. गुजरात की 39 रन की जीत में शुभमन गिल ने 55 गेंद में 90 रन की धमाकेदार पारी खेली. आप सोच रहे होगे कि हसीन एंकर और क्रिकेटर की शादी के बीच शुभमन गिल कहां से आ गए. चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं.
शुभमन से मॉरिसन ने पूछा शादी कब है?
दरअसल, गुजरात के कप्तान शुभमन गिल जब टॉस से लिए मैदान में आए तो कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने उनसे मजाकिया सवाल कर डाला. न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा ब्रॉडकास्टर ने गिल से पूछा कि आप अच्छे लग रहे हैं, क्या जल्द ही शादी होने वाली है? जवाब में गिल ने शर्माते हुए कहा, ‘नहीं, ऐसा नहीं है.’ इस बातचीत के बीच सोशल मीडिया पर किसी ने लिखा कि, ‘पिछली बार जब किसी ने एक क्रिकेटर से यह सवाल पूछा था, तो उन्होंने एक-दूसरे से शादी कर ली थी.
मुझे यहां घुसने तक नहीं देते थे… वानखेड़े स्टेडियम में जीत के बाद भावुक हुए रोहित शर्मा का खुलासा
किस क्रिकेटर और महिला एंकर की बात?
ऊपर जिस महिला एंकर और क्रिकेटर की बात हो रही है वो कोई और नहीं बल्कि स्टुअर्ट बिन्नी और मयंती लैंगर है. इस कपल की 13 साल पहले शादी हुई थी. ये तब की बात है, जब आईपीएल की शुरुआत भी नहीं हुई थी. भारतीय क्रिकेट बोर्ड से बगावत करके इंडियन क्रिकेट लीग (ICL) की शुरुआत हुई थी, जिसके दूसरे सीजन के दौरान हैदराबाद हीरोज के स्टार ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी से एंकर मयंती लैंगर ने डगआउट में जाकर शादी की अफहवाों के बारे में पूछा था.
बाद में बिन्नी-मयंती की शादी हो गई
तब स्टुअर्ट बिन्नी ने अफवाहों को खारिज कर दिया था. कुछ समय बाद दोनों ने डेटिंग शुरू की और 2012 में एक-दूसरे से शादी कर ली. साल 2020 में उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ. जो लोग नहीं जानते, उनके लिए बता दें कि मयंती इस समय भारत की सबसे सफल स्पोर्ट्स एंकर हैं जबकि स्टुअर्ट बिन्नी संन्यास ले चुके हैं.
छोटा लेकिन असरदार करियर
भारत के लिए छह टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलने के बाद साल 2021 में उन्होंने प्रोफेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. भले ही स्टुअर्ट बिन्नी का करियर छोटा रहा, लेकिन भारत के लिए उन्होंने कई अहम स्पैल किए. साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ 6-4 के शानदार आंकड़े को भला कौन भूल सकता है. आज भी वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बिन्नी के ही नाम है.
MI vs CSK: अंपायर को रोका फिर टोका, सूर्या ने उड़ाए दो लंबे छक्के तो हार के बाद मायूस दिखे धोनी
रोजर बिन्नी के बेटे हैं स्टुअर्ट
अब संन्यास के बाद वह स्टुअर्ट बिन्नी लीजेंड्स लीग क्रिकेट और इंटरनेशनल मास्टर्स लीग जैसे टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. शायद आप में से कई लोग जानते होंगे कि स्टुअर्ट बिन्नी के पिता रोजर बिन्नी हैं, जो भारत को 1983 में वर्ल्ड कप जिताने वाली टीम के अहम मेंबर थे.
[ad_2]
Source link