[ad_1]
Last Updated:
Maharajganj: महाराजगंज के इन बच्चों ने एक स्मार्ट डॉग बनाया है जो एआई से लैस है. इसे एक प्रकार का रोबोट कह सकते हैं. ये घर की निगरानी करता है, गैस लीकेज डिडक्ट करता है और वैक्यूम क्लीनर की तरह भी यूज हो सकता है…और पढ़ें

स्मार्ट एआई लैस डॉग
हाइलाइट्स
- महराजगंज के बच्चों ने एआई से लैस स्मार्ट डॉग बनाया.
- स्मार्ट डॉग घर की निगरानी और गैस लीकेज डिटेक्ट करता है.
- यह डॉग वैक्यूम क्लीनर और मॉस्किटो किलर के रूप में भी काम करता है.
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के बच्चों और युवाओं ने अपनी प्रतिभा से समय-समय पर सबको हैरान किया है. वैसे तो महराजगंज जिले को एक पिछड़ा जिला माना जाता है, लेकिन जब बात यहां की प्रतिभाओं की आती है तो इसमें कोई कमी देखने को नहीं मिलती, बल्कि जिले का प्रदर्शन काफी अच्छा होता है. जिले के सिसवा क्षेत्र के बच्चों ने एक गजब का स्मार्ट डॉग बनाया है, जो अपनी खासियतों के कारण विशेष बन गया है. इन बच्चों द्वारा बनाए गए स्मार्ट डॉग की बात करें तो यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस है.
यह सामान्य किड्स टॉयज जैसे खेलने वाला डॉग नहीं है, बल्कि यह बहुत ही खास और मल्टीटास्किंग स्मार्ट डॉग है, जो अपने खास फीचर्स से सबको हैरान कर देता है. देखने में तो यह डॉग काफी छोटा और सुंदर लगता है, लेकिन जब इसके फीचर्स की बात करते हैं तो इसका साइज जितना छोटा है, उसके उल्टा इसका काम बहुत ही बड़ा है.
घर की निगरानी और गैस लीकेज को करता है डिटेक्ट
इस स्मार्ट डॉग को बनाने वाले बच्चों ने लोकल 18 से बातचीत में बताया कि यह स्मार्ट डॉग साइज में तो बहुत छोटा है, लेकिन यह अपनी खूबियों से काफी पसंद किया जा रहा है. घर की निगरानी के लिए फुटेज, एलपीजी सिलेंडर के लीकेज के लिए डिटेक्टर, घर की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर जैसे कई अन्य कामों में इसका प्रयोग किया जा सकता है.
इसके साथ ही यह अपने कार्यों में इतना कुशल है कि इसमें लगा कैमरा किसी को पता भी नहीं चलता है और यह बहुत ही सही तरीके से घर की निगरानी भी करता है. कई बार घर में ऐसा होता है कि एलपीजी सिलेंडर लीक करने लगता है और इससे बहुत सारी दुर्घटनाएं भी हो जाती हैं. इसमें लगा एलपीजी गैस डिटेक्टर सेंसर गैस के लीकेज की जानकारी भी देता है, जिससे कोई भी दुर्घटना होने की स्थिति नहीं उत्पन्न होती है.
मॉस्किटो किलर और क्लीनिंग में है जबरदस्त परफॉर्मेंस
बच्चों ने लोकल 18 को बताया कि इस स्मार्ट डॉग से जब हम किसी भी प्रकार का प्रश्न पूछते हैं तो यह अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आधार पर सटीक जवाब देता है. इसके साथ ही इस डॉग के निचले हिस्से में वैक्यूम क्लीनर लगाया गया है, जो घर की साफ-सफाई में भी मदद करता है और मॉस्किटो किलर के रूप में भी यह परफॉर्म करता है और मच्छरों को भी मारता है. उन्होंने बताया कि इस स्मार्ट डॉग को बनाने में विद्यालय प्रशासन का बड़ा योगदान रहा है और इसके लिए उन्होंने काफी समय से तैयारी भी की थी, जिसके बाद अब स्मार्ट डॉग तैयार हुआ है.
[ad_2]
Source link