Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Saharanpur News : सहारनपुर के एक स्कूल में शिक्षिका ने छात्रा को 100 अंकों के पेपर में 234 नंबर दे दिए, जिससे हड़कंप मच गया. इस घटना के सामने आने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं. यह गलती तब …और पढ़ें

X

अजब UP के गजब टीचर… 100 अंकों के पेपर में दिए 234 नंबर! सहारनपुर में मचा हड़कंप

छात्रा पर मेहरबान हुई अध्यापिका 100 में से दिए 234 नंबर

हाइलाइट्स

  • सहारनपुर में शिक्षिका ने छात्रा को 100 में से 234 नंबर दिए.
  • रिजल्ट 20 दिन लेट और लापरवाही का मामला.
  • जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.

सहारनपुर : सहारनपुर के एक स्कूल में एक शिक्षिका छात्रा पर इतनी मेहरबान हो गई कि उन्होंने रिजल्ट में उसे 100 में से 234 नंबर दे दिए. यह मामला सहारनपुर के सरसावा क्षेत्र के गांव बरथाकायस्थ पठेड़ कलां के प्राथमिक विद्यालय का है. एक तरफ जहां रिजल्ट 20 दिन लेट दिया गया और दूसरी ओर लापरवाही का आलम यह रहा कि छात्रा को 100 में से 234 नंबर दे दिए गए. शिक्षिका का यह कारनामा जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है. जब पूरा मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास पहुंचा तो वह भी सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि गांव के प्राथमिक विद्यालय में 29 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी होना था, लेकिन 2 शिक्षकों के मनमुटाव के चलते परीक्षा परिणाम में देरी हो गई. 20 दिन बाद आनन-फानन में 17 अप्रैल को परीक्षा परिणाम जारी किया गया. अब रिजल्ट में बड़ी लापरवाही सामने आई है.

क्या है पूरा मामला?
गौरतलब है कि गांव के निवासी जुल्फिकार के 2 बच्चे कक्षा एक और कक्षा चार में पढ़ते हैं. शिक्षिका ने कक्षा एक की छात्रा अफ्शा को जो अंक पत्र दिया गया है वह गलत है, उनकी बेटी को 100 में से 234 अंक दिए गए हैं. इसी तरह से कक्षा 4 में पढ़ने वाली बेटी सायमा को मिले अंक पत्र में भी लापरवाही बरती गई है. जहां पर पूर्णांक अंकित था वहां पर पेन से कटिंग करके प्राप्तांक लिखा गया है. आरोप है कि कई अन्य परीक्षा परिणाम में भी लापरवाही हुई है.अब मामला चर्चा में आने के बाद प्रधानाध्यापिका द्वारा अंक पत्रों में हुई त्रुटि को वापस मंगवाकर ठीक किया जा रहा है. जिस छात्रा की बात की जा रही है, उसके अंकपत्र में पूर्णांक में 300 की जगह गलती से 100 लिखा गया है, जिसे सुधारा जाएगा.

दोषियों पर होगी कार्रवाई
बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमारी कोमल ने बताया कि सरसावा के बरथाकायस्थ के स्कूल के बारे में संज्ञान में आया था कि समय से रिपोर्ट कार्ड जारी नहीं हुआ. पहले तो उनकी यह शिकायत थी, उसके बाद परीक्षा परिणाम में लापरवाही का मामला सामने आया है. इस प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी सरसावा को निर्देशित किया गया है कि वहां की जांच करके हमें रिपोर्ट दें. जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ हम कार्रवाई करेंगे.

homeuttar-pradesh

अजब UP के गजब टीचर… 100 अंकों के पेपर में दिए 234 नंबर! सहारनपुर में मचा हड़क

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment