[ad_1]
04

दुकानदार कुंदन कुमार ने बताया कि शादी विवाह के दौरान पान काउंटर, फ्रूट काउंटर, माॅकटेल या कोल्डड्रिंक काउंटर सहित दरबान हुक्का और लाल लाली जोकर की बुकिंग भी वो करते हैं. इन सभी की बुकिंग का चार्ज अलग-अलग होता है. उन्होंने बताया कि उनके पान काउंटर में 20 से अधिक प्रकार होते हैं. वो मगही पान, बनारसी पान, फायर पान, गुलकंद सहित अन्य पान लगाते हैं. दुकानदार ने बताया कि ज्यादातर इस अवसर पर फायर पान की अधिक डिमांड होती है.
[ad_2]
Source link