Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Zimbabwe beats Bangladesh in first Test: जिम्बाब्वे की नौसिखिया टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया है. सिलहट में खेला गया यह मैच 4 दिन में ही खत्म हो गया.

बड़ी-बड़ी बातें करने वाले बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी, जिम्बाब्वे ने घर में घुसकर हराया, मिराज के 10 विकेट गए बेकार

मेहदी हसन मिराज 10 विकेट लेकर भी बांग्लादेश को जिता नहीं सके.

हाइलाइट्स

  • अपने घर पर ही हारी बांग्लादेश की क्रिकेट टीम.
  • जिम्बाब्वे ने पहले टेस्ट में 3 विकेट से शिकस्त दी.
  • 10 विकेट लेकर भी बांग्लादेश को नहीं जिता सके मिराज.

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम को अपने घर पर ही शिकस्त का सामना करना पड़ा है. जिम्बाब्वे की नौसिखिया टीम ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट मैच में 3 विकेट से हराया. इसके साथ ही उसने 2 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. यह जिम्बाब्वे की टेस्ट मैचों में 4 साल में पहली जीत है. उसने इससे पहले 2021 में अफगानिस्तान को हराया था.

मेजबान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच सिलहट में पहला टेस्ट मैच खेला गया. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 191 रन बनाए. इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 273 रन बनाए. इस तरह उसने बांग्लादेश पर पहली पारी में 82 रन की बढ़त ली, जो निर्णायक साबित हुई. बांग्लादेश ने इसके बाद अपनी दूसरी पारी में 255 रन बनाए. इस तरह जिम्बाब्वे को जीत के लिए 174 रन का लक्ष्य मिला, जो उसने 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. सिलहट में खेला गया यह मैच 4 दिन में ही खत्म हो गया. जिम्बाब्वे के पेसर ब्लेसिंग मुजरबानी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे ने अच्छी शुरुआत की. ब्रायन बेनेट और बेन करेन ने 95 रन की साझेदारी कर टीम का आधा काम कर दिया. लेकिन एक बार विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो ऐसा लगा कि जीत जिम्बाब्वे के हाथ से फिसल जाएगी. बांग्लादेश ने 128 रन के भीतर जिम्बाब्वे के 4 विकेट झटक लिए. 144 रन पर 5वां विकेट गिरा. इस नाजुक वक्त में वेस्ली मेडवेयर ने 19 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई्.

बांग्लादेश के स्पिनर मेहदी हसन मिराज ने पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी 5 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने मैच में 10 विकेट झटके. इस बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद वे अपनी टीम को जिता नहीं सके.

homecricket

बांग्लादेश की निकाली हेकड़ी, जिम्बाब्वे ने घर में घुसकर हराया

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment