Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

Can corona still cause death: क्या कोरोना के कारण अब भी लोगों की मौत हो सकती है. मध्य प्रदेश में एक महिला की मौत के बाद यह सवाल मौजूं हो गया है. इस बारे में हमने सी के बिड़ला अस्पताल में इंटरनल मेडिसीन के कंसल्…और पढ़ें

क्या कोरोना से अब भी हो सकती है मौत, MP में कोविड से महिला की मौत के बाद कई सवाल, डॉक्टर से जानें कैसे बचें

कोरोना से डरने की कितनी जरूरत.

Can corona still cause death: मध्य प्रदेश में एक महिला की कोरोना के कारण हुई मौत से खलबली मच गई है. चिंता की बात यह है कि अस्पताल में तीन अन्य लोगों में कोरोना के वायरस मिले हैं. इनमे से एक अस्पताल में भर्ती हैं. ऐसा माना जाता है कोरोना वायरस अब आबादी में इंफ्लुएंजा की तरह रच बस गई है जिससे मौत होना मुश्किल है. ऐसे में कोरोना से मौत कई सवाल पैदा कर रही है. क्या कोरोना के कारण चिंता की बात है. क्या कोरोना से हमें पहले की तरह बचाव करना चाहिए. इन्हीं सारे सवालों को लेकर न्यूज 18 ने सी के बिड़ला अस्पताल, गुरुग्राम में इंटरनल मेडिसीन के कंसल्टेंट डॉ. तुषार तायल से बात की.

क्या कोरोना से अब भी हो सकती है मौत
डॉ. तुषार तायल ने बताया कि कोरोना वायरस का प्रभाव अब न के बराबर है. अब हमलोग इसकी जांच भी बहुत खास स्थितियों में ही कराते हैं. अगर किसी को होता भी है तो यह अपने आप ठीक हो जाता है. जिस तरह इंफ्लूएंजा,राइनोवायरस, चिकनपॉक्स, हेपटाइटिस आदि वायरल बीमारियां होती है, उसी तरह अब कोरोना को भी लिया जा रहा है लेकिन जहां तक कोरोना वायरस से मौत की बात है तो चाहे कोई भी वायरल इंफेक्शन हो या हल्के बैक्टीरियल याअन्य सूक्ष्मजीवों के इंफेक्शन सब में मौत हो सकती है. अगर किसी को पहले से कोई गंभीर बीमारी है और उस स्थिति में उसे कोरोना वायरस समेत कोई भी वायरस संक्रमित होता है तो वह निमोनिया जैसी बड़ी बीमारी में बदलकर मौत का कारण बन सकती है. अगर इन स्थितियों में समय पर इलाज नहीं हुआ तो मरीज की मौत भी हो सकती है.इस तरह से कोरोना से पहले से भी मौत होती थी. यह कहना मुश्किल है कि किसकी मौत होगी किसकी नहीं. हालांकि इन सबके बावजूद मौत की आशंका बहुत कम है. यह बहुत ही रेयर मामलों में हो सकती है. इसलिए इससे बहुत ज्यादा डरने की जरूरत नहीं है.

क्या कोरोना से डरना चाहिए
डॉ. तुषार तायल ने बताया कि जब से कोरोना हुआ है, हमारे लिए अच्छी बात यह है कि अब हर कोई अपनी हेल्थ के प्रति अलर्ट हो गया है. हम सब अब यह जानते हैं कि सार्वजनिक जगहों पर सतर्क रहा जाए. इसलिए अगर कोई छींकता है तो हम तुरंत मास्क लगा लेते हैं और वहां से हट जाते हैं. वहीं साफ-सफाई का भी लोग बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं. वहीं कोविड दोबारा से आया भी नहीं है. सरकार ने भी इस बारे में कोई नया दिशा निर्देश भी नहीं दिया है. इसलिए कोरोना वायरस को लेकर ज्यादा चिंता करने की जरूरत भी नहीं है. कोरोना वायरस अब नॉर्मल वायरस की तरह ही हो गया है. इसके लिए जिस तरह का हम एहतियात बरत रहे थे, वही बरतनी है. अलग से कुछ नहीं करना है. साफ-सफाई का ख्याल न सिर्फ कोरोना बल्कि अन्य इंफेक्शन वाली बीमारियों से भी बचाएगी. इसलिए इन आम नियमों का पालन करना हम सबकी जिम्मेदारी है.

इसे भी पढ़ें-लिवर को ताउम्र हेल्दी रखने के लिए क्या खाना चाहिए और क्या पीना चाहिए, दिन से लेकर रात तक का रुटीन जान लीजिए

इसे भी पढ़ें-किस रंग के कपड़े पहनने से मुरझाया हुआ मन भी हो जाता है खुश, किससे होता है दुख, वैज्ञानिकों को स्टडी में मिला इसका जवाब

homelifestyle

क्या कोरोना से अब भी हो सकती है मौत, MP में कोविड से महिला की मौत के बाद सवाल

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment