[ad_1]
Last Updated:
Pilibhit News : पीलीभीत के नए एसपी अभिषेक यादव ने संगठित वन अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की चेतावनी दी है. उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व के संरक्षण को प्राथमिकता बताया और जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने …और पढ़ें

फाइल फोटो.
हाइलाइट्स
- पीलीभीत के नए एसपी अभिषेक यादव ने पदभार संभाला.
- संगठित वन अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई होगी.
- PTR संरक्षण को एसपी अभिषेक यादव ने प्राथमिकता बताया.
पीलीभीत. बीते दिनों यूपी के पीलीभीत जिले के पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे का तबादला कर दिया गया है. अब उनकी जगह 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव पीलीभीत की कमान संभालेंगे. उन्होंने आज मीडिया से बातचीत के दौरान जिले के तमाम मुद्दों पर बात की, वहीं उन्होंने PTR के संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बताया. गौरतलब जिले के पूर्व एसपी अविनाश पांडे के ट्रांसफर के बाद जिले के नए पुलिस कप्तान की जिम्मेदारी आईपीएस अभिषेक यादव को दी गई है.
आईपीएस अभिषेक यादव ने 25 अप्रैल को पदभार ग्रहण किया था, उन्होंने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने, व संगठित अपराध करने वालों पर अंकुश लगाया जाएगा जिससे जिले में अपराध के ग्राफ में कमी लाई जा सके. इसके साथ ही फर्जी वीजा के नाम पर ठगी करने वालों के विरुद्ध भी की जा रही कार्रवाई को भी जारी रखा जाएगा. वहीं ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायतों के लिए जिला मुख्यालय स्तर पर एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया जाएगा ताकि पीड़ित समय रहते अपनी शिकायत दर्ज करा सके.
जंगल से जुड़े अपराधों को रोकना प्राथमिकता
पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व प्रदेश की एक अहम धरोहर है. बीते कालखंड में इंसानी दख़ल के चलते जंगलों को वैसे ही काफ़ी अधिक नुक़सान पहुंच चुका है. ऐसे में जंगल से जुड़े अपराधों की रोकथाम के लिए वन विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम किया जाएगा.
संगठित वन अपराधियों पर होगी गैंगस्टर की कार्रवाई
जंगल में शिकार करना या फिर लकड़ी चोरी कोई मामूली अपराध नहीं है, ऐसे में संगठित वन अपराधियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई के साथ ही साथ उनकी संपत्ति कुर्क की जाएगी. गौरतलब है कि पीलीभीत टाइगर रिजर्व वन्यजीवों के साथ ही साथ वन संपदा के मामले में भी काफी संपन्न है. यही कारण है कि यह जंगल स्थानीय से लेकर संगठित वन अपराधियों के रडार पर रहता है. बीते समय में यहां शिकार व तस्करी से जुड़े कई बड़े मामले देखे गए हैं. ऐसे में पुलिस अधीक्षक का पीलीभीत टाइगर रिजर्व के संरक्षण को अपनी प्राथमिकता बनाना कितना कारगर साबित होगा यह देखना अहम होगा.
[ad_2]
Source link