Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. नेहा अपने कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंची थीं और पहुंचते ही वो स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी थीं. सिंगर ने दावा किया था कि उन्हें मेल…और पढ़ें

‘सिर्फ 700 की भीड़ में मैं नहीं गाऊंगी…’ मेलबर्न कॉन्सर्ट में नेहा कक्कड़ ने दिखाए नखरें, रैपर ने खोल दी पोल

नेहा कक्कड़ के मेलबर्न कॉन्सर्ट में काफी विवाद हुआ था.

नई दिल्ली. नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने अपने मेलबर्न कॉन्सर्ट से खूब सुर्खियां बटोरी थीं. नेहा अपने कॉन्सर्ट में 3 घंटे देर से पहुंची थीं और पहुंचते ही वो स्टेज पर फूट-फूटकर रोने लगी थीं. सिंगर ने दावा किया था कि उन्हें मेलबर्न कॉन्सर्ट में ऑर्गनाइजर्स का सपोर्ट नहीं मिला था. ऑस्ट्रेलियाई इवेंट प्लानर्स पेस डी और बिक्रम सिंह रंधावा ने अब सामने आकर नेहा कक्कड़ के दावों को झूठा बताया है.

सिद्धार्थ कन्नन से बात करते हुए, रैपर और इवेंट होस्ट पेस डी ने कहा, ‘मेलबर्न से बीट प्रोडक्शन ने नेहा कक्कड़ को कॉन्सर्ट के लिए इनवाइट किया था. अब जब दोनों पक्ष सामने आकर खुलकर बात कर रहे हैं, तो हम क्यों नहीं कर सकते? हम वहां थे और हमनें सब कुछ देखा था. मैंने इवेंट आयोजक प्रीत पाबला भाई से बात की. मैंने उनसे सब कुछ पूछा. वह बहुत अच्छे और सच्चे व्यक्ति हैं. तभी मुझे पता चला कि वह समय पर नहीं पहुंची और कई बार देरी हुई. उन्होंने मुझे बताया कि वह बार-बार कहती रहीं, ‘मैं अब नहीं जाऊंगी; मैं यह नहीं करूंगी’.’

बिक्रम सिंह रंधावा ने इस दावे का समर्थन करते हुए कहा, ‘ऑडियंस तैयार थी और काफी उत्साहित थी और उम्मीद कर रही थी कि नेहा कक्कड़ स्टेज पर आएंगीं. लेकिन वो रात 10 बजे तक स्टेज पर पहुंचीं. नेहा कक्कड़ के कॉन्सर्ट का टाइम 7:30 बजे से था, लेकिन वो तय समय से ढाई घंटे देर से पहुंचीं. इसलिए भीड़ नाराज और गुस्से में हो गई. ऑस्ट्रेलिया में लोग अपने समय की कद्र करते हैं. लोग अपने परिवारों के साथ विशेष प्रयास करके आए थे. कुछ ने तो AUD 300 के टिकट खरीदे थे – जो लगभग 15,000 से 16,000 रुपये के बराबर है.”

पेस डी ने यह भी खुलासा किया कि आयोजकों को कथित तौर पर बताया गया था कि नेहा सिर्फ 700 लोगों की भीड़ के सामने परफॉर्म नहीं करेंगी. वो तबतक परफॉर्म नहीं करेंगी जबतक ये जगह भर नहीं जाती. इसके विपरीत, नेहा ने ऑर्गनाइजर्स पर बकाए पैसे का भुगतान किए बिना भागने, उनके बैंड के लिए भोजन, होटल या पानी की व्यवस्था नहीं करने और शो के बारे में इन्फॉर्म करने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि साउंड चेक में देरी पेमेंट न होने की वजह से हुई.

अब पेस डी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा, “यह इतना बड़ा शो था, पूरा टेक राइडर तैयार था. ओपनिंग एक्ट्स थे, और सभी ने प्रदर्शन किया. उनका माइक और पूरा सेटअप पूरी तरह से तैयार था. इसलिए जो बातें वह कह रही हैं, वे सच नहीं लगतीं, क्योंकि हमने अपनी आंखों से देखा कि सब कुछ ठीक से सेटअप किया गया था.”

homeentertainment

‘सिर्फ 700 की भीड़ में मैं नहीं गाऊंगी…’ नेहा कक्कड़ ने दिखाए नखरें!

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment