[ad_1]
Last Updated:
CSK vs PBKS Highlights: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को चार विकेट से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. इस तरह 10 मैच में 13 पॉइंट के साथ पंजाब अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आ चुकी है.

पंजाब किंग्स ने चेन्नई को चार विकेट से हराया
हाइलाइट्स
- घर पर भी इज्जत नहीं बचा पाई धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स
- पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को पांच विकेट से हराया
- पंजाब के लिए चहल ने हैट्रिक और श्रेयस अय्यर ने ठोकी फिफ्टी
नई दिल्ली: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपरकिंग्स का शर्मनाक प्रदर्शन जारी है. पंजाब किंग्स ने 30 अप्रैल की रात सीएसके को उसी के घर पर यानी चेपॉक स्टेडियम में चार विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. पंजाब के लिए पहले युजवेंद्र चहल ने चमत्कारिक हैट्रिक ली और चेन्नई को 191 रन पर समेट दिया. बाद में कप्तान श्रेयस अय्यर ने 41 गेंद में 72 रन बनाकर पंजाब की जीत तय कर दी.
IPL से बाहर होने वाली पहली टीम बनी CSK
नौ मैच में सात हार के साथ चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. टूर्नामेंट के इतिहास में ये पहला मौका था, जब चेन्नई अपने घर पर लगातार पांच मैच हारी. येलो आर्मी के लिए इस सीजन कुछ भी अच्छा नहीं रहा. न तो बल्लेबाज लय में थे न गेंदबाजों ने विकेट निकाले. यहां तक कि कप्तान रुतुराज गायकवाड़ भी बीच इंजर्ड होकर सीजन के बीच में ही बाहर हो गए. यहां से धोनी ने एकबार फिर कमान संभाली.
For his leading from the front act, #PBKS captain Shreyas Iyer bags the Player of the Match award 🏆
Scorecard ▶ https://t.co/eXWTTv7Xhd #TATAIPL | #CSKvPBKS | @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/hEkrHQlevA
— IndianPremierLeague (@IPL) April 30, 2025
[ad_2]
Source link