[ad_1]
Last Updated:
Bhopal Love Jihad Row: भोपाल में लव जिहाद और हिंदू लड़कियों के दुष्कर्म और फिर वीडियो के जरिए उनके लंबे समय तक शोषण और ब्लैकमेलिंग के मामलों पर कांग्रेस-बीजेपी आमने-सामने हैं. पीसी शर्मा ने आरोपियों को फंडिंग …और पढ़ें

भोपाल लव जिहाद केस पर राजनीति तेज हो गई है.
हाइलाइट्स
- कांग्रेस-बीजेपी लव जिहाद मामले पर आमने-सामने.
- पीसी शर्मा ने गंभीर आरोप लगाए, कड़ी जांच हो.
- क्लब 90 पर नगर निगम की कार्रवाई की तैयारी.
भोपाल: लव जिहाद और दुष्कर्म के मामले को लेकर भोपाल में राजनीतिक पारा गरमा गया है. कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गए हैं. पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने आरोपियों को फंडिंग करने वाले ‘सफेदपोश नेताओं’ के गुर्गों पर जांच की मांग की है. उन्होंने सकल हिंदू समाज के प्रदर्शन को बीजेपी और आरएसएस का प्रदर्शन बताते हुए राज्य सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की है. शर्मा ने भोपाल के साथ-साथ बालाघाट और शहडोल में भी दुष्कर्म के मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि भाजपा, हिंदू लड़कियों के शोषण की घटना बताकर सिर्फ राजनीति कर रही है; यह मामला राजनीति का नहीं है. भोपाल के मंत्री, विधायक और अफसर अपनी जिम्मेदारी से बच नहीं सकते. सरकार को उन सभी लोगों को बेनकाब करना होगा, जिन-जिन लोगों ने सीधे तौर पर या फिर किसी अन्य तरीके से यह अपराध किया या कराया है.
अशोका गार्डन और ओल्ड सुभाष नगर में लव जिहाद के अड्डे किसी की नजर में नहीं आए हैं. हथाई खेड़ा डेम पर बने क्लब 90 में सीक्रेट रूम्स में लड़कियों के शोषण करने के आरोप सामने आने और फिर उसके मालिक के साथ कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला की फोटो वायरल होने पर सफाई मीडियो को दी है. मनोज शुक्ला ने मेहरबान सिंह नामक किसी व्यक्ति को जानने से इनकार किया और कहा कि 2023 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान खींची गई तस्वीरों में से कोई हो सकता है कि इस आदमी ने फोटो खिंचवा ली हो. उन्होंने कहा कि मैं न तो उस आदमी को जानता हूं ना ही मुझे क्लब 90 के विषय में जानकारी थी. मैं सरकार और पुलिस अधिकारियों से प्रार्थना करता हूं कि लव जिहाद के मामले में सख्त कार्रवाई हो और इसमें जुड़े नेता-अभिनेता जो भी शामिल हैं, सबके नाम उजागर हों. शुक्ला ने बीजेपी पर छोटे लोगों को फंसाकर बड़े लोगों को बचाने का आरोप भी लगाया.
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का पलटवार
भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के फंडिंग वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि फंडिंग करने वाला कोई भी हो, उस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, चाहे वह किसी भी पार्टी का हो. उन्होंने कहा कि बहन-बेटियों की इज्जत से खेलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और मोहन यादव सरकार उन्हें ‘बिरयानी नहीं खिलाएगी, सबाब की बातें करने वालों को जन्नत दिखाएगी.’
क्लब 90 पर कार्रवाई की तैयारी
रेप, ब्लैकमेलिंग और लव जिहाद के मामले में क्लब 90 की भूमिका सामने आने के बाद, नगर निगम ने इसकी वैधता की जांच करने और अवैध कब्जा तोड़ने की तैयारी की है. ढाबा और रेस्टोरेंट के खुफिया केबिन भी तोड़े जाएंगे. नगर निगम सूत्रों के अनुसार, क्लब 90 से ही ‘लव जिहाद की पाठशाला’ शुरू होती थी और यहां बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी. सूत्रों का कहना है कि अशोका गार्डन , ओल्ड सुभाष में डांस क्लास की आड़ में चलाए गए अनैतिक गतिविधियों के अड्डे को लेकर भी शिकायत मिली है.
[ad_2]
Source link