Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ काम करना हर एक्टर का सपना होता है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक मशहूर एक्ट्रेस ने अमिताभ के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था.
नई दिल्लीः हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभि…और पढ़ें

रेखा से ब्रेकअप, जया से शादी, इसके बाद 1992 में अमिताभ बच्चन ने इस हीरोइन को भेजा था गुलाबों के भूलों से भरा ट्रक

हाइलाइट्स

  • हर हीरोइन देकती है अमिताभ बच्चन संग काम करने के सपने
  • लेकिन 1992 में एक मशहूर अदाकारा ने बिग बी के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था
  • बाद में बिग बी ने उन्हें मनाने के लिए कई पापड़ और फिर फूलों का ट्रक भी भेजा

नई दिल्लीः हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन आज भी फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. 1969 में शुरू हुआ उनका एक्टिंग करियर 56 साल बाद भी थमा नहीं है. 82 साल की उम्र में भी बिग बी लगातार काम कर रहे हैं. अमिताभ बच्चन न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि भारतीय सिनेमा के सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अभिनेताओं में से एक हैं. अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज के साथ काम करना हर कलाकार का सपना होता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक बार एक मशहूर अभिनेत्री ने अमिताभ के साथ फिल्म करने से मना कर दिया था.

जी हां, बिल्कुल सही पढ़ा आपने! जब उस अभिनेत्री ने अमिता बच्चन की फिल्म को करने ने इनकार किया तो उन्होंने कुछ ऐसा किया कि आखिरकार वो मान ही गई. दरअसल, उस हीरोइन को फिल्म में शामिल करने के लिए अमिताभ ने पहले खूब मना और जब नहीं मानी तो बिग बी ने अभिनेत्री को गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा था. और वो अभिनेत्री न तो जया बच्चन थीं और न ही रेखा. बल्कि वह दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी थीं. आइए आपको विस्तार से बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा.

अमिताभ ने हीरोइन को माने के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा था
अमिताभ बच्चन और श्रीदेवी ने फिल्म ‘खुदा गवाह’ में साथ काम किया है. यह फिल्म साल 1992 में रिलीज हुई थी. लेकिन शुरुआत में श्रीदेवी इस फिल्म के लिए तैयार नहीं थीं. लेकिन अमिताभ ने श्रीदेवी को मनाने के लिए ऐसी तरकीब अपनाई, जिसकी उस अभिनेत्री ने कल्पना भी नहीं की होगी. इस घटना का जिक्र ‘श्रीदेवी: द इटरनल स्क्रीन गॉडेस’ किताब में किया गया है. खुदा गवाह से पहले श्रीदेवी और अमिताभ ने दो फिल्मों में साथ काम किया था.

खुदा गवाह के निर्देशक मुकुल एस आनंद जब बिग बी के पास स्क्रिप्ट लेकर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि फिल्म में उनके साथ श्रीदेवी होंगी. लेकिन बिग बी का मानना ​​था कि चूंकि वे पहले ही दो फिल्में साथ कर चुके हैं, इसलिए अब बात नहीं बनेगी. ऐसा ही हुआ. श्रीदेवी फिल्म में काम करने के लिए राजी नहीं हुईं. फिर उन्हें मनाने के लिए अमिताभ ने श्रीदेवी के लिए गुलाबों से भरा एक ट्रक भेजा.

इस शर्त पर श्रीदेवी राजी हुईं
अमिताभ ने जो किया उससे श्रीदेवी हैरान रह गईं. लेकिन फिर भी उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए एक शर्त रखी. उनकी शर्त थी कि वे ‘खुदा गवाह’ में मां और बेटी दोनों का किरदार वही निभाएंगी. मेकर्स ने शर्त मान ली और एक्ट्रेस डबल रोल में नजर आईं. बता दें कि साउथ के एक्टर नागार्जुन भी फिल्म का हिस्सा थे और फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

homeentertainment

1992 में अमिताभ बच्चन ने इस हीरोइन को भेजा था गुलाबों के भूलों से भरा ट्रक

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment