Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

फिल्मों में अपने किरदार को जीवित करने के लिए कई बार एक्टर्स अपनी जान की परवाह भी नहीं करते हैं. 64 साल के इस एक्टर ने भी बरसों पहले कुछ ऐसा ही किया था. उन्होंने डायरेक्टर की मांग पर अपनी जिंदगी की चिंता किए बिन…और पढ़ें

जब पर्दे पर विलेन बना सुपरस्टार, फिल्म के लिए लगा दी जान की बाजी, बिना सोचे-समझे 6ठे माले से मार दी थी छलांग

एक्टर ने फिल्म के लिए अपनी जान की परवाह भी नहीं की थी.

हाइलाइट्स

  • मोहनलाल ने 6ठे माले से छलांग लगाई थी.
  • 64 साल की उम्र में भी मोहनलाल एक्टिव हैं.
  • मोहनलाल ने बिना सोचे-समझे खतरनाक स्टंट किए.

नई दिल्ली. फिल्मों में अपने किरदार को जीवित करने के लिए एक्टर्स न जाने कितने जोखिम उठाते हैं. अक्सर जानलेवा स्टंट परफॉर्म करने के लिए एक्टर्स स्टंट आर्टिस्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन कई बार वो दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने के लिए खुद ही ऐसे खतरों से खेलने का जोखिम उठाते हैं. मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार मोहनलाल भी फिल्मों में अक्सर अपने स्टंट खुद ही परफॉर्म करते हैं. हाल ही में 64 साल के एक्टर ‘थुडरम’ में शानदार एक्शन करते दिखे. ढलती उम्र में भी खतरों से खेलते हुए मोहनलाल ने साबित कर दिया कि उनके लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है.

एक्टर शंकर ने एक बार मोहनलाल के फिल्मों के प्रति जज्बे की मिसाल पेश करते हुए कहा था कि वो कभी भी अपने किरदार में जान डालने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. शंकर ने इस बारे में बात करते हुए मोहनलाल के साथ काम करने का अपना अनुभव भी शेयर किया था. उन्होंने बताया था, ‘सिनेमाटोग्राफर और डायरेक्टर जे विलियम्स की फिल्म हैलो मद्रास गर्ल में मैं हीरो को रोल में दिखा था और मोहनलाल खलनायक का किरदार अदा कर रहे थे’.

मोहनलाल ने बिना सोचे-समझे लगा दी थी छलांग
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए शंकर आगे कहते हैं, ‘फिल्म में एक एक्शन सीन था जहां हम दोनों की लड़ाई होती है और हम लड़ते-लड़ते छत पर पहुंच जाते हैं. अब हमारी लड़ाई के बीच डायरेक्टर कहते हैं कि रुको और वो अचानक ही हमसे बिल्डिंग की छत से कूदने को कहते हैं. मैं एक पल के लिए डर गया था और मेरे लिए सिक्योरिटी एक बड़ा सवाल था. निर्देशक ने मुझसे कहा कि उन्होंने हमारी सेफ्टी के लिए सारे प्रबंध किए हैं, लेकिन मैं थोड़ा डरा हुआ था क्योंकि मैंने पहले ऐसा कभी नहीं किया था’.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment