[ad_1]
प्रयागराज : आईपीएल (IPL) का सीजन चल रहा है और लोग जमकर ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग में पैसा लगा रहे हैं. बूढ़े और जवान तो छोड़िए, बच्चे तक इस गेमिंग के आदी हो चुके हैं. अक्सर ऐसे मामले तक देखने में आ रहे कि ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म में पैसा लगाकर लोग बर्बाद गए. वहीं, किसी के खुशकिस्मती से लाखों करोड़ों रुपये के इनाम इस गेमिंग में जीत लेने के बाद तो इसका चस्का लोगों को खूब लग गया है. भारत में यह लत और इसका कारोबार तेजी से फैल रहा है. लेकिन अब लगता है कि इन ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग ऐप के दिन लदने वाले हैं, क्योंकि मामला अदालत की दहलीज तक पहुंच गया है. इसको लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग को बढ़ावा दे रहे स्पोर्ट्स प्लेटफार्म पर रोक लगाने की मांग गई है. गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream 11) के खिलाफ दाखिल इस याचिका में क्रिकेटर रिंकू सिंह, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और कई नामी क्रिकेटरों को भी पार्टी बनाया गया है. आइये जानते हैं डिटेल में…
दरअसल, यह मामला ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग को बढ़ावा देने वाली फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म से जुड़ा है. इसके तहत इलाहाबाद हाईकोर्ट में फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका हुई है. वकील गणेशमणि त्रिपाठी की तरफ से यह पीआईएल दाखिल की गई है.
इस याचिका में कहा गया है कि ऐसे ऑनलाइन क्रिकेट गेमिंग प्लेटफार्म में नौजवान सट्टे में पैसा लगाकर बर्बाद हो रहे हैं. याचिका में भारत सरकार और 28 अन्य लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है.
गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 (Dream 11) के संस्थापक हर्ष जैन और भावित सेठ के अलावा क्रिकेटर रिंकू सिंह, रविंद्र जड़ेजा, नवजोत सिंह सिद्धू, मोहम्मद सिराज, रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, सूर्य कुमार यादव, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल को प्रतिवादी बनाया गया है. अन्य प्रतिवादियों में यजुवेंद्र चहल, हार्दिक पांडिया, महेंद्र सिंह धोनी, शिखर धवन, ऋषभ पंत, श्रेयश अय्यर, जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, आर अश्विन और फ़िल्म अभिनेता ऋतिक रोशन व रणबीर कपूर का भी नाम शामिल है.
याचिका में इन सभी क्रिकेटरों और अभिनेताओं पर एक्शन लेने की मांग की गई है. पीआईएल में कहा गया है कि ये लोग ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म का प्रचार कर सट्टे को बढ़ावा दे रहे हैं, जिससे नौजवान सट्टे में फंसकर बर्बाद हो रहे हैं. याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में जल्द ही सुनवाई होने की उम्मीद है.
[ad_2]
Source link