Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

PM मोदी से सम्मानित इस किसान से सीखें खेती का तरीका, लखीमपुर में उगा रहे सबसे ज्यादा गन्ना

लखीमपुर: यूपी के लखीमपुर जिले के तराई इलाके में रहने वाले किसान अंचल मिश्रा वैसे तो करते गन्ने की खेती हैं, लेकिन उनकी पहचान बाकी किसानों से अलग है. अलग इसलिए है क्योंकि वे गन्ना उत्पादक सर्वश्रेष्ठ किसान हैं. इसके लिए उन्हें कई बार सम्मानित किया जा चुका है. वे गन्ने की प्रति हेक्टेयर सबसे बढ़िया उपज पैदा कर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर चुके हैं। इससे पहले उन्होंने जिला स्तर पर गन्ना उत्पादन में प्रथम स्थान हासिल किया था.

किसान अंचल के मुताबिक, वे कई साल से खेती कर रहे हैं. आपने किसानों को अक्सर खेती में मुनाफा नहीं होने की शिकायत करते देखा होगा, लेकिन प्रगतिशील किसान अंचल मिश्रा गन्ना उत्पादन में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. लोकल 18 से बातचीत में अंचल कहते हैं कि इस समय वे छह प्रजाति के गन्ने की खेती कर रहे हैं. अचल वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सर्वाधिक गन्ना उत्पादन के लिए सम्मानित किए जा चुके हैं.

एक एकड़ में 800 कुंतल पैदावार
अंचल बताते हैं कि अगर आप भी गन्ने की खेती करना चाहते हैं तो सबसे अच्छी गन्ने की वैरायटी Colk 14201 है. इस वैरायटी का गन्ना मध्यम आकार का मोटा व हल्के पीले रंग का होता है, जिसकी पैदावार क्षमता 95 टन प्रति हेक्टेयर है. इस गन्ने में शर्करा की मात्रा 18.60% है और पोल प्रतिशत 14.55 है. गन्ने की यह किस्म लाल सड़क और अन्य रोगों से उच्च व मध्यम प्रतिरोधी भी है. इस वैरायटी से किसान एक एकड़ में 700 से 800 कुंतल पैदावार आसानी से ले सकते हैं.

गुड़ भी बनाते हैं अंचल
किसान अंचल मिश्रा के अनुसार, गन्ने की सबसे पुरानी वैरायटी COG85 है. इससे किसान प्रति एकड़ में 500 से 600 कुंतल फसल आसानी से पैदा कर सकते हैं. इस गन्ने का गुड सबसे बेस्ट माना जाता है. अंचल इस गन्ने का गुड़ भी तैयार करते हैं.

चीनी के कटोरे में नौ शुगर मिल
लखीमपुर जिले को चीनी का कटोरा कहा जाता है. यहां के 80% किसान गन्ने की खेती से जुड़े हैं. यहां गन्ना उगाने वाले किसानों को अच्छा खासा फायदा भी होता है. लखीमपुर जनपद में करीब नौ चीनी मिल हैं।

Tags: Lakhimpur News, Local18

[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment