Latest Posts:
Search for:

[ad_1]

Last Updated:

पैट कमिंस ने आईपीएल के इस 18वें सीजन मे इतिहास रच दिया है. पैट कमिंस ने पावरप्ले के अंदर ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट चटका दिए. कमिंस ऐसा करने वाले पहले बॉलिंग कप्तान बन गए हैं. आईपीएल के अब तक के इतिहास में…और पढ़ें

VIDEO: आईपीएल में पैट कमिंस ने जब रचा इतिहास तब काव्या मारन ने इशारा किया खास

SRH के कप्तान कमिंस ने रचा इतिहास, काव्या मारन ने इशारा किया खास

हाइलाइट्स

  • पैट कमिंस ने पावरप्ले में तीन विकेट लेकर इतिहास रचा.
  • काव्या मारन का वीडियो हुआ वायरल.
  • SRH ने 10 में से 7 मैच हारे, 6 अंक हासिल किए.

नई दिल्ली. आईपीएल सीजन 18 में भले ही सनराइजर्स हैदराबाद की प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीद खत्म हो गई हो पर इस टीम ने जब जब मैदान पर कदम रखा, लोगो में उत्सुकता रही कि और विरोधी खेमें में कब क्या होगा वाला डर भी रहा. टीम की ओनर काव्या मारन की भी जमकर चर्चा हुई जिससे अछूती वो अंतिम मैच में भी नहीं रही. बारिश की वजह से मैच तो पूरा नहीं हुआ पर दो लोगों ने जमकर सुर्खिया बटोरी.

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इस आईपीएल टूर्नामेंट में वो कमाल कर दिया है, जो कि आज तक कोई भी कप्तना इन 18 सालों में नहीं कर पाया है. वहीं टीम की ओनर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज के आउट होने के बाद सेंड ऑफ का इशारा करते हुए कैमरे में कैद हो गई.

कमिंस ने रचा कीर्तिमान 

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान इस टूर्नामेंट में भले ही छाप ना छोड़ा पाए हो पर बतौर गेंदबाज वो जाते जाते कमाल कर गए.  पैट कमिंस ने आईपीएल के इस 18वें सीजन मे इतिहास रच दिया है. पैट कमिंस ने पावरप्ले के अंदर ही दिल्ली कैपिटल्स के तीन विकेट चटका दिए. कमिंस ऐसा करने वाले पहले बॉलिंग कप्तना बन गए हैं. आईपीएल के अब तक के इतिहास में किसी भी कप्तान ने ये कारनामा नहीं किया है. पैट कमिंस ने पावरप्ले में तीन ओवर डाले और तीनों ही ओवर की पहली गेंद पर दिल्ली के बल्लेबाजों को वापस पवेलियन भेज दिया. कमिंस का ये फॉर्म उनके लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में बहुत काम आएगा.

काव्या मारन का इशारा करते वीडियो 

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया. इस मुकाबले में हैदराबाद की गेंदबाजी शानदार रही थी, उन्होंने दिल्ली की आधी टीम को 29 पर पवेलियन भेज दिया था. इसके बाद जब विपराज निगम के रूप में दिल्ली को छठा झटका 62 के स्कोर पर लगा तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया.13वें ओवर की पहली गेंद पर विपराज निगम (18) को अनिकेत वर्मा ने रन आउट किया. इससे पहले करुण नायर (0), फाफ डू प्लेसिस (3), अभिषेक पोरेल (8), केएल राहुल (10) और अक्षर पटेल (6) जैसे धुरंधर सस्ते में आउट हो गए थे. जब विपराज रन आउट हुए तब काव्या मारन ने अग्रेसिव स्टाइल में इसका जश्न मनाया.



[ad_2]

Source link

Author

Write A Comment