[ad_1]
इटावा/औरैया. उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में दो बेटों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर पहले अपने पिता का अपहरण किया, फिर पीट-पीटकर हत्या कर दी. पिता करीब 20 साल पहले अपने घर को छोड़ चुका था. पुलिस के मुताबिक अवैध संबंधों के शक और संपत्ति के बंटवारे के विवाद में इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. फ़िलहाल, पुलिस ने पिता की हत्या करने वाले दो बेटों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मृतक रविंद्र सिंह यादव इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके के नगला महाजीत के रहने वाले थे. लेकिन करीब 20 साल से अपने मामा के यहां औरैया जिले के कुदरकोट इलाके के जयसिंहपुर गांव में रह रहे थे. दोनों बेटों ने अपने एक रिश्तेदार के साथ मिलकर पहले अपने पिता का अपहरण किया और कार में डालकर उन्हें बुरी तरह से मारा-पीटा, जिससे उनकी मौत हो गई.
पिता की हत्या में रविंद्र के दो बेटे आदेश यादव उर्फ बीपी, नवीन यादव उर्फ सीपी और एक भांजा अंकित शामिल हैं. रविवार की सुबह सड़क हादसे के रूप में हुई घटना का खुलासा देर शाम पूरी पड़ताल के बाद हत्या के रूप में हुआ. आरोपियों ने स्विफ्ट डिजायर कार से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी. इसके बाद रविंद्र सिंह को जबरन कार में डाल लिया.
पुलिस टीम ने थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के जयसिंहपुर पेट्रोल पंप के पास किशनी रोड से रविंद्र सिंह को घायल अवस्था में बरामद किया. उन्हें तुरंत सीएचसी ऐरवाकटरा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मामले में विवेक कुमार की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 191(2)/324(2) बीएनएस के तहत कानूनी कार्रवाई की गई है. स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविंद्र के दोनों बेटे आदेश यादव उर्फ बीपी और नवीन यादव उर्फ सीपी को गिरफ्तार किया गया. तीसरा आरोपी अंकित है, जो राजवीर सिंह यादव का पुत्र है. अंकित औरैया जिले के अछल्दा थाना क्षेत्र के बकौहां का रहने वाला है.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि रविंद्र सिंह लंबे समय से घर से बाहर रहते थे. वह न तो घर के पालन-पोषण के लिए पैसा देते थे और न ही संपत्ति में हिस्सा दे रहे थे. इसी विवाद में उन्होंने पिता की हत्या कर दी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार को भी बरामद कर लिया है. रविंद्र के अपहरण और हत्या को लेकर कुदरकोट थाने में धारा 191(2), 109(1), 103(1), 140(1), 324(2) बीएनएस में मामला दर्ज किया गया.
रपुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि 4 मई को डायल-112 पर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवकों ने स्विफ्ट डिजायर कार से टक्कर मारकर मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति को कार में डालकर ले गए हैं. प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई. पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि जिस व्यक्ति को कार सवार टक्कर मारकर अपने साथ ले गए हैं, उसका नाम रविंद्र सिंह पुत्र गेंदालाल निवासी नगला महाजीत थाना सिविल लाइन जनपद इटावा उम्र करीब 50 वर्ष है, जो काफी समय से थाना कुदरकोट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रठा में रहता था. और जो व्यक्ति उसे अपने साथ ले गए हैं, वे उसके ही पुत्रगण हैं.
रविंद्र के अपहरण के मामले में रविंद्र के बुआ के नाती विवेक यादव की ओर से थाना कुदरकोट पर अभियोग पंजीकृत किया गया था. पुलिस अधीक्षक ने तत्काल टीमों का गठन कर आरोपियों की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे थे कि तभी संयुक्त पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से दी गई सूचना पर थाना ऐरवाकटरा क्षेत्रान्तर्गत जयसिंहपुर पेट्रोल पंप के पास किशनी रोड पर रोड किनारे से रविंद्र सिंह को स्विफ्ट डिजायर व 3 व्यक्तियों सहित घायल अवस्था में बरामद किया गया. रविंद्र सिंह को उपचार हेतु सीएचसी ऐरवाकटरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. एसपी औरैया ने इस हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25000 का इनाम देने की घोषणा की है.
[ad_2]
Source link